‘बंसी बिरजू’ से ‘शोले’ तक, बॉलीवुड की वो 7 फिल्में जिसमें दिखीं अमिताभ-जया की दमदार जोड़ी
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड की हिट जोड़ी मानी जाती है. देश-विदेश से लोग उन्हें पसंद करते हैं. 3 जून को उनकी 51वीं शादी की सालगिरह थी. इसी बीच न्यूयॉर्क में रहने वाले उनके कुछ फैन्स ने सालगिरह के मौके पर एक सरप्राइज प्लान किया था, जिसका वीडियो खुद बिग बी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसी बीच एक नजर डालते हैं अमिताभ-जया की कुछ फिल्मों पर जिनमें उनकी दमदार ऑनस्क्रीन जोड़ी देखने को मिली थी.
अमिताभ और जया ने कई बॉलीवुड फिल्मों में साथ काम किया है. कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिनमें दोनों एक-दूसरे के पार्टनर के तौर पर नजर आए. आइये इन फिल्मों से रूबरू होते हैं.
1. बंसी बिरजू
‘बंसी बिरजू’ वो फिल्म थी जिसमें अमिताभ और जया पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आए थे. इसमें जया बच्चन ने बंसी और अमिताभ ने बिरजू का किरदार निभाया था. इस रोमांटिक पिक्चर की कहानी कुछ यूं है कि बंसी और बिरजू को प्यार हो जाता है और दोनों शादी कर लेते हैं. कहानी में ट्विस्ट यह है कि बंसी एक वेश्या है जिस वजह से शादी में दिक्कत आती है.
2. जंजीर
‘जंजीर’ साल 1973 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. कहा जाता है कि इसी पिक्चर के दौरान अमिताभ और जया करीब आये, जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. मूवी में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी. इसे प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था.
3. चुपके चुपके
अमिताभ और जया ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘चुपके-चुपके’ में एक साथ नजर आए थे. ‘चुपके-चुपके’ बंगाली फिल्म छदम्बेशी की रीमेक थी. कॉमेडी से भरपूर इस पिक्चर में अमिताभ और जया बच्चन के साथ-साथ धर्मेंद्र, शर्मिला टैगोर, ओम प्रकाश, उषा किरण, डेविड अब्राहम चेउलकर, असरानी और केशातो मुखर्जी जैसे सितारे अहम भूमिका में नजर आए थे.
4. अभिमान
‘अभिमान’ में जया और अमिताभ बच्चन ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था. मूवी की कहानी कुछ ऐसी थी कि एक पति अपनी पत्नी को म्यूजिक में करियर बनाने के लिए तैयार करता है. बाद में जब वो अपने पति से भी ज्यादा मशहूर हो जाती है. इसके बाद उनके रिश्ते में दरार आने लगती है. इसमें अमिताभ और जया की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिली थी.
5. नज़र
‘नज़र’ की कहानी कुछ ऐसी है कि इसमें अमिताभ एक अमीर पिता के बेटे हैं जिनका नाम आकाश है. जया को आकाश से प्यार हो जाता है लेकिन आकाश के पिता को ये रिश्ता मंजूर नहीं होता है. इसके बाद वो घर छोड़ने का फैसला करता है. इस फिल्म को बी.आर.इशारा ने डायरेक्ट किया था.
6. मिली
इस फिल्म में भी अमिताभ और जया को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. पिक्चर में अमिताभ शेखर की भूमिका में थे जबकि जया बच्चन मिली के किरदार में थीं. मिली शेखर की पड़ोसी होती है. इसमें दो प्रेमियों की खूबसूरत कहानी दिखाई गई है. साल 1975 में रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स ने खूब सराहा और दर्शकों ने भी खूब प्यार दिया.
7. शोले
‘शोले’ भले ही जय और वीरू की कहानी है लेकिन इसमें जया और अमिताभ का लव एंगल भी छिपा था. फिल्म में बिना कुछ कहे ही दोनों के बीच का प्यार साफ नजर आता है. इसमें जया बच्चन ने एक विधवा का किरदार निभाया था. ये पिक्चर 1975 में रिलीज़ हुई थी और जिसे रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था.