बच्चों को खिलाने से लेकर उनके स्कूल में फोन करना, निजी जिंदगी में ऐसे हैं डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वक्त अपने चुनाव प्रचार में जी-जान से लगे हुए हैं. वे देश की जनता के सामने खुद को मजबूत दावेदार साबित करने में जुटे हैं और बार बार बाइडेन को कमजोर और बुजुर्ग बता रहे हैं. ट्रंप इस चुनाव को कितना सीरियस ले रहे हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चुनाव प्रचार में उनकी पौती भी उतर आई हैं. ट्रंप की 10 पोते-पोतियों में सबसे बड़ी काई ने ट्रंप के लिए बुधवार रात रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन का मंच संभाला.
नेशनल कन्वेंशन के दौरान ट्रंप की पौती काई ने गर्व से भरी मुस्कान के साथ मंच पर आकर अपने दादा के निजी किस्से साझा किए. काई ने ट्रंप को एक सामान्य दादा की तरह बताया और कहा कि वे हमारा वैसे ही ख्याल रखते हैं, जैसे आम दादा अपने पोते-पोतियों का. काई ने कहा जब उनके माता पिता किसी काम के सिलसिले में घर नहीं होते तो उनकी अनुपस्थिति में उन्हें और उनके भाई-बहनों को ‘कैंडी और सोडा” ट्रंप खिलाते थे. काई ने ट्रंप का वो रूप दुनिया के सामने बयां किया जो किसी ने आज तक नहीं देखा था.
स्कूल कैसा चल रहा है?
काई ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप हमेशा ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि वे स्कूल में कैसा प्रदर्शन कर रही है, उनकी पढ़ाई कैसी चल रही है. साथ ही स्कूल में अच्छा करने के उनके किस्सों को डोनाल्ड ट्रंप अपने दोस्तों के सामने बड़े गर्व से बताते हैं. ट्रंप को अपने पोती पोतों से इतना प्यार है कि वे उनको उनके स्कूल के समय भी उन्हें कॉल कर लिया करते हैं.
डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर और उनकी पूर्व पत्नी वैनेसा ट्रम्प की 17 साल की बेटी काई ने बताया कि वह अक्सर स्कूल के दौरान उसे कॉल करके उसके गोल्फ गेम के बारे में पूछते हैं और अपनी कहानियां बताने लगते हैं. काई ने मजाक में कहा कि उसे ट्रंप को याद दिलाना पड़ता है कि वह “स्कूल में है और बात नहीं कर सकती.”
हमले पर क्या बोली काई?
काई ने पेंसिल्वेनिया रैली में हुए ट्रंप पर हमले पर कहा कि इस घटना ने उन्हें स्तब्ध कर दिया है. उन्होंने कहा, “बहुत से लोगों ने मेरे दादा को परेशान कर रखा है और वह अभी भी खड़े हैं.” काई ने बताया के चुनाव प्रचार और अपने ऊपर लगे मुकदमों में व्यस्त होने के बावजूद उनके दादा हमेशा उनका हालचाल पूछते हैं. काई ने अंत में कहा, “दादा जी, आप एक प्रेरणा हैं, और मैं आपसे प्यार करती हूं.”