बजट के दिन गोल्ड ने तोड़ा था सस्ता होने का रिकॉर्ड, अब कितने हुए दाम
बजट के दिन हुए दो ऐलानों की वजह से देश में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली थी. जहां सोना 4000 हजार रुपए से ज्यादा सस्ता हो गया था वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में 5 हजार रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी. अब बजट के एक दिन के बाद दोनों कीमती धातुओं में राहत देखने को मिल रही है. जहां सोने के दाम में 400 रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं चांदी की कीमत में 500 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है. जानकारों की मानें तो इंपोर्ट ड्यूटी कम होने और फ्यूचर और ऑप्शन ट्रेडिंग में टैक्स में इजाफा होने से गोल्ड और सिल्वर की कीमत में गिरावट देखने को मिली थी. आइए देखते हैं कि आखिर मौजूदा समय में गोल्ड और सिल्वर की कीमत कितनी देखने को मिल रही है.
गोल्ड की कीमत में तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमत में इजाफा देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार आज सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड के दाम 200 रुपए से ज्यादा की तेजी के साथ 68,790 रुपए पर ओपन हुआ और देखते ही देखते 400 रुपए से ज्यादा की तेजी के साथ 68,945 रुपए के साथ दिन के हाई पर पहुंच गया. आंकड़ों के अनुसार दोपहर 12 बजकर 43 मिनट पर गोल्ड की कीमत 364 रुपए की तेजी देखने को मिल रही है और दाम 68,874 रुपए पर है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है.
चांदी के दाम में इजाफा
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. एमसीएक्स पर दोपहर 12 बजकी 45 मिनट पर चांदी के 334 रुपए की तेजी के साथ 85,253 रुपए पर मौजूद हैं. जबकि एक दिन पहले चांदी के दाम में 5000 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान चांदी के दाम 500 रुपए से ज्यादा तेजी के साथ 85,446 रुपए के साथ दिन की ऊंचाई पर भी पहुंची. वैसे आज चांदी करीब 300 रुपए की तेजी के साथ 85200 रुपए पर ओपन हुई थी.
दिल्ली सर्राफा बाजार में भी बड़ी गिरावट
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार 23 जुलाई को गोल्ड और सिल्वर दोनों की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार बुधवार को सोना 3,350 रुपए अथवा 4.6 फीसदी की गिरावट के साथ 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोमवार को सोना 75,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 3,350 रुपये टूटकर 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पूर्व के कारोबारी सत्र में सोना 75,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत भी 3,500 रुपए या चार प्रतिशत लुढ़ककर 87,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 18 जुलाई से पिछले पांच सत्रों में चांदी में 6,900 रुपये की गिरावट आई है, जब यह 400 रुपये की गिरावट के साथ 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
बजट में क्या हुए थे फैसले
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दो ऐसे ऐलान किए जिसकी वजह से देश के वायदा और स्पॉट मार्केट में गोल्ड की कीमत भारी गिरावट देखने को मिली है. वास्तव में सरकार ने फ्यूचर और ऑप्शंस ट्रेेडिंगपर सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. वहीं दूसरी ओर सरकार ने सोना और चांदी के इंपोर्ट पर 6 फीसदी की कटौती कर दी है. जिसकी वजह से 23 जुलाई को एमसीएक्स और दिल्ली सर्राफा बाजार दोनों में गोल्ड और सिल्वर की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
विदेशी बाजारों में क्या है स्थिति
अगर बात विदेशी बाजारों की बात करें तो कॉमेक्स के गोल्ड फ्यूचर में करीब 10 डॉलर प्रति ओंस का इजाफा देखने को मिल रहा है और दाम 2,465 डॉलर प्रति ओंस हो गए हैं. गोल्ड स्पॉट के दाम 6.32 डॉलर प्रति ओंस के इजाफे के साथ 2,415.96 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. कॉमेक्स पर सिल्वर फ्यूचर में 0.58 फीसदी और सिल्वर स्पॉट में 0.16 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. दोनों के दाम क्रमश: 29.50 डॉलर और 29.29 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहे है.