बजट के बाद बना रहेगा डिफेंस स्टॉक्स का जलवा? एक महीने में दिया 90% तक रिटर्न
वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट 23 जुलाई 2024 को पेश होना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस बार बजट में जहां आम आदमी को बड़ी राहत देने की उम्मीद है. वहीं स्टॉक मार्केट को भी वित्त मंत्री का बजट भाषण कई हिंट दे सकता है. ऐसे में देखना ये है कि क्या डिफेंस सेक्टर के स्टॉक में रैली दिखाई देगी.
डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स को देखें, तो बीते एक महीने में इनमें जबरदस्त तेजी देखी गई है. इनमें से कुछ शेयर 90 प्रतिशत तक चढ़ चुके हैं. इसकी एक वजह सरकार का डिफेंस सेक्टर के स्वदेशीकरण को बढ़ावा देना है.
90% तक रहा डिफेंस स्टॉक्स का रिटर्न
सरकारी डिफेंस कंपनी जो पानी के जंगी जहाज बनाने का काम करती है, GRSE के शेयर ने बीते 1 महीने में 90% का रिटर्न दिया है. वहीं मझगांव डॉक के शेयर का रिटर्न 73% रहा है. इसी तरह पारस डिफेंस ने बीते एक महीने में 63%, कोचीन शिपयार्ड ने 49% और भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड ने 28% तक का रिटर्न दिया है.
इंवेस्टर्स ने कमाए एक लाख करोड़ से ज्यादा
अगर बीते एक महीने में देश की टॉप-10 डिफेंस कंपनियों के रिटर्न को देखें, तो इनके टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन में एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. इसका मतलब ये हुआ कि इन शेयर के सभी इंवेस्टर्स की टोटल वेल्थ में इतनी बढ़ोतरी हुई है.
‘आत्मनिर्भर भारत’ पर सरकार का जोर
कोविड काल में उपजी ग्लोबल कंडीशंस का फायदा उठाने के लिए भारत सरकार ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर जोर देना शुरू किया था. इस वजह से घरेलू डिफेंस कंपनियों की ऑर्डर बुक मजबूत हुई है. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स से लेकर कोचीन शिपयार्ड के पास इतना ऑर्डर है कि उन्हें उसे पूरा करने में काफी वक्त लगेगा.इस बार भी बजट में सरकार ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर फोकस रखेगी, क्योंकि रोजगार सृजन इस समय एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. वहीं सरकार ने देश के अलग-अलग हिस्सों में डिफेंस कॉरिडोर की योजनाओं का खाका पहले से तैयार किया हुआ है, जिस पर अब तेजी से प्रगति होने की उम्मीद है.