बजट घोषणा से पहले शेयर बाजार में तेजी, जानिए कैसा रहा बीते 10 साल का रिकॉर्ड?

बजट घोषणा से पहले शेयर बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में 200 से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. वहीं निफ्टी में भी 60 अंकों का इजाफा देखने को मिल रहा है. शेयर बाजार निवेशकों को उम्मीद है कि कैपिटल एक्सपेंडिचर में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से रेलवे और इंफ्रा स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है. एक दिन पहले मंगलवार को शेशर बाजार 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली थी. देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में साढ़े तीन फीसदी की गिरावट देखी गई थी. वैसे बीते दस साल के आंकड़ों को देखें तो बीते 11 बजट में सेंसेक्स और निफ्टी 7 बार गिरावट के साथ बंद हुए हैं. आइए देखते हैं कि आखिर बजट ऐलान से पहले सेंसेक्स और निफ्टी में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं.
11 में से 4 बार गिरा बाजार
23 जुलाई 2024 आ गई है. कुछ ही समय में देश की वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी. निर्मला लगातार 7वां बजट पेश कर रिकॉर्ड कायम करने जा रही हैं. बजट की घोषणाओं का असर शेयर बाजार और उसके निवेशकों पर भी साफ देखने को मिलता है. आंकड़ों की बात करें तो नई सरकार बनने के बाद ये सरकार जुलाई 2014 और जुलाई 2019 में बजट पेश कर चुकी है. और नई सरकार का पहला बजट शेयर बाजार को रास नहीं आया है. दोनों ही मौकों पर शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. बीते 11 बजटों की बात करें तो सिर्फ 4 ही ऐसे मौके देखने को मिले हैं जब शेयर बाजार पॉजिटिव दिखाई दिया. जिसमें सबसे बेहतर आंकड़ें साल 2021 में देखने को मिले थे. जब देश में कोविड की दूसरी लहर अपने चरम पर थी. उस समय निफ्टी में साढ़े 4 फीसदी से ज्यादा की उछाल देखने को मिली थी. आइए शेयर बाजार के आंकड़ों से समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर किस साल के बजट पर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों कैसा रिएक्ट किया था.
खबर जारी है

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *