बजट में दिखा रतन टाटा का जलवा, एक घोषणा से हुई 19 हजार करोड़ की कमाई

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान से रतन टाटा की कंपनी मौज आ गई. वित्त मंत्री ने बजट में गोल्ड और सिल्वर के इंपोर्ट से 6 फीसदी टैक्स कम कर दिया है. जिसके बाद रतन टाटा की प्रीमियम कंपनियों में से एक टाइटन की वैल्यूएशन में 19 हजार करोड़ रुपए तक का इजाफा देखने को मिला. वास्तव में इस आदेश के बाद कंपनी के शेयरों में करीब 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. रतन टाटा की टाइटन कंपनी ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क है. जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों में इजाफा देखने को मिला है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कंपनी के शेयर कितने हो गए हैं और कंपनी के मार्केट कैप में कितना इजाफा देखने को मिला है?
टाइटन के शेयर में जबरदस्त इजाफा
रतन टाटा की टाइटन कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार टाइटन के शेयर 6.63 फीसदी की तेजी के साथ 3,468.15 रुपए पर बंद हुए. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान टाइटन के शेयर 7.30 फीसदी की तेजी के साथ 3,490 रुपए के दिन के हाई पर भी पहुंच गए. वैसे टाइटन कंपनी का शेयर फ्लैट 3,252 रुपए पर ओपन हुआ था. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में कंपनी के शेयरों में और भी तेजी देखने को मिल सकती है.
निवेशकों को मोटा फायदा
वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार निवेशकों के लिहाज से बात करें तो उन्हें काफी फायदा हुआ है. इसे एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं. अगर किसी निवेशक के पास टाइटन के 10,000 शेयर हैं. तो एक शेयर में 215.55 रुपए की तेजी के हिसाब से निवेशक को 10 हजार शेयरों पर 21,55,500 रुपए का फायदा हुआ है. जोकि किसी भी लिहाज से कम फायदा नहीं है. आने वाले दिनों में निवेशकों का ये प्रॉफिट और भी देखने को मिल सकता है.
कंपनी की वैल्यूएशन में इजाफा
कंपनी के शेयर में इजाफे की वजह से कंपनी की वैल्यूएशन में भी तेजी देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार टाइटन की वैल्यूएशन में 19 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. एक दिन पहले टाइटन का मार्केट कैप 2,88,757.16 करोड़ रुपए देखने को मिला था. जो मंगलवार को बढ़कर 3,07,897.56 करोड़ रुपए पर आ गई. इसका मतलब है कि कंपनी की वैल्यूएशन में 19,140.4 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है.
कंपनी के शेयर में क्यों आई तेजी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को सोने एवं चांदी पर बुनियादी सीमा शुल्क को घटाकर छह प्रतिशत और प्लैटिनम पर 6.4 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा। सोने, चांदी और प्लैटिनम के मूल सीमा शुल्क में कटौती रत्न एवं आभूषण उद्योग की लंबे समय से लंबित मांग रही है। इस फैसले के बाद देश के वायदा बाजार में गोल्ड की कीमत में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. वहीं दूसरी ओर चांदी कारोबारी सत्र दौरान 5 हजार से ज्यादा टूट चुकी है. जानकारों की मानें तो इस फैसले से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *