बजट से पहले रॉकेट की तरह भागा शेयर बाजार, नए रिकॉर्ड पर पहुंचा निफ्टी

बजट से पहले शेयर बाजार में गजब का जोश नजर आ रहा है और लगातार रॉकेट की तरह भाग रहा है. मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई और बाजार खुलने के तुरंत बाद निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बना लिया. निफ्टी ने इतिहास में पहली बार 24,650 का लेवल पार किया और नया हाई 24,650.05 का बनाया है. इस दौरान मिडकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर आ गया है. आईटी शेयरों की बढ़त बरकरार है और टीसीएस, इंफोसिस के शेयरों में मजबूती बनी हुई है.
कैसी रही बाजार की शुरुआत
बीएसई का सेंसेक्स 66.63 अंक की मामूली तेजी के साथ 80,731 पर खुला है जबकि एनएसई का निफ्टी 29.20 अंक की बढ़त के बाद 24,615 के लेवल पर ओपन हुआ है.
कितना बढ़ गया BSE का मार्केट कैप
बाजार में जारी तेजी के चलते बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 456.68 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और अमेरिकी डॉलर में 5.46 ट्रिलियनन डॉलर पर है. 3186 शेयरों पर बीएसई में ट्रेड देखा जा रहा है जिसमें से 2167 शेयरों में बढ़त है. 911 शेयर नीचे हैं और 108 शेयर बिना बदलाव के ट्रेड कर रहे हैं. 116 शेयरों पर अपर सर्किट लगा है और 67 शेयरों पर लोअर सर्किट लगा है. 146 शेयर 52 हफ्तों की ऊंचाई पर और 10 शेयर इतने ही टाइम की गिरावट पर हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *