बजट 2024: स्पेशल पैकेज हासिल करने में चंद्रबाबू नायडू पर क्यों भारी पड़े नीतीश कुमार
केंद्र सरकार के बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को सबसे ज्यादा पैसा मिला है, लेकिन स्पेशल पैकेज झटकने में बिहार के नीतीश कुमार आंध्र के चंद्रबाबू नायडू पर भारी पड़ गए. 12 सांसदों वाले नीतीश कुमार को 59 हजार करोड़ तो 16 सांसदों वाले नायडू को 15 हजार करोड़ रुपए का तोहफा मिला है.
डायरेक्ट फंड छोड़ दिया जाए तो इन-डायरेक्ट फंड में भी आंध्र के मुकाबले बिहार को ज्यादा तरजीह मिली है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर नीतीश कुमार बजट-2024 में चंद्रबाबू नायडू पर कैसे भारी पड़ गए?
बिहार और आंध्र को कितना पैसा मिला?
बजट 2024 में बिहार को 3 एक्सप्रेस-वे के लिए 26 हजार करोड़, एक पावर प्लांट के लिए 21 हजार करोड़ और 11500 करोड़ रुपए बाढ़ से राहत के लिए दिया गया है. इसके अलावा विष्णुपद मंदिर गया और महाबोधि मंदिर बोधगया के कॉरिडोर निर्माण की घोषणा की गई है. गया में औद्योगिक विकास कॉरिडोर बनाने की भी घोषणा की गई है.
वहीं बजट में आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि दी गई है. बता दें कि आंध्र ने 50 हजार करोड़ रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि की मांग की थी. आंध्र की सरकार यह अतिरिक्त राशि राजधानी के निर्माण पर खर्च करेगी. आंध्र को इसके अलावा पोलावरम सिंचाई के लिए भी फंड देने की घोषणा की गई है.
नायडू पर नीतीश भारी क्यों पड़े?
बिहार में 15 महीने बाद विधानसभा के चुनाव
नीतीश कुमार बिहार की सियासत करते हैं और यहां पर अब से 15 महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं. बीजेपी यहां सरकार में हिस्सेदार होने के साथ-साथ सबसे बड़ी पार्टी है. बिहार की कैबिनेट में भी बीजेपी का दबदबा है. इसके मुकाबले आंध्र की राजनीति में बीजेपी की हिस्सेदारी काफी कम है. बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं, जबकि आंध्र में सिर्फ 25.
वहीं आंध्र में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव 2029 में होंगे. यानी आंध्र में अभी किसी भी बड़े चुनाव में कम से कम 5 साल का वक्त बचा है. बिहार को प्रीविलेज मिलने की एक बड़ी वजह यही है. बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, जहां पर सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी और गठबंधन को 122 सीटों की जरूरत होगी.
जिन विभागों को मिला पैसा, वो बीजेपी के पास
केंद्रीय बजट में बिहार को 26 हजार करोड़ रुपए एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए दिया गया है. केंद्र सरकार के मुताबिक इन पैसों का पटना-पूर्णिया और भागलपुर-बक्सर एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा. एक्सप्रेस-वे निर्माण की जिम्मेदारी पथ निर्माण विभाग की है.
बिहार में यह विभाग भारतीय जनता पार्टी के पास है. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास यह विभाग है. हाल ही में सिन्हा ने वित्त मंत्री से इसकी मांग की थी. ऐसे में कहा जा रहा है कि बीजेपी की स्थानीय राजनीति को देखते हुए केंद्र ने दोनों एक्सप्रेस-वे को मंजूर किया है.
इसके अलावा बजट में गया और बोधगया में मंदिर कॉरिडोर बनाने की घोषणा की है. यह काम पर्यटन विभाग के जिम्मे है. बिहार में यह विभाग भी बीजेपी के पास है.
आंध्र के मुकाबले बिहार में विपक्ष मजबूत स्थिति में
आंध्र प्रदेश में टीडीपी, बीजेपी और पवन कल्याण की पार्टी सरकार में है. इसके मुकाबले वहां विपक्ष की स्थिति कमजोर है. आंध्र प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी भी वाईएसआर कांग्रेस के पास नहीं है.
आंध्र के मुकाबले बिहार में विपक्ष मजबूत स्थिति में है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राज्य के नेता प्रतिपक्ष हैं. बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सीटों की मार्जिन में भी ज्यादा अंतर नहीं है. इतना ही नहीं, बिहार में विपक्ष के कई दल एक साथ गठबंधन में है.
स्पेशल पैकेज मिलने पर नीतीश-नायडू ने क्या कहा है?
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला, तो मैंने विशेष पैकेज की मांग की थी. केंद्र में बैठे लोगों ने इस मांग को मान ली है. मुझे इसकी बहुत ही खुशी है.
नीतीश ने आगे कहा- बजट में बिहार की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा गया है. केंद्र ने बिहार के मानव संसाधन विकास एवं बुनियादी विकास पर विशेष ध्यान दिया है. इसके अलावा बिहार को बाढ़ से बचाव के लिये भी बजट में बड़ा ऐलान किया गया है. कोशी-मेची नदी जोड़ परियोजना, नदी प्रदूषण न्यूनीकरण और सिंचाई परियोजनाओं के लिये विशेष आर्थिक मदद देने की घोषणा की गयी है, जो स्वागत योग्य है.
आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी बजट की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि इस बजट से आंध्र के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. हमारी काम की रफ्तार में भी बढ़ोत्तरी होगी.