बड़ी मुसीबत में गाजा, राफा में इजराइली हमलों के बीच अमेरिका ने भी रोकी मदद
गाजा के दक्षिण शहर राफा में इजराइल के कंट्रोल के बाद राफा क्रासिंग से आने वाली मानवीय मदद बंद हो गई है. जिसके बाद समुद्र के रास्ते से गाजा में मदद पहुंचाई जा रही थी. अब अमेरिकी सेना ने इस समुद्री रास्ते को भी बंद कर दिया है. पेंटागन ने मंगलवार को जानकारी दी है कि खराब मौसम के कारण अस्थायी बंदरगाह को नुकसान पहुंचा है, और इसको बंद कर दिया गया है.
इस बंदरगाह को गाजा में मदद पहुंचाने के लिए अमेरिकी सेना द्वारा तैयार किया गया था. इसके निर्माण में 320 मिलियन डॉलर का खर्च आया था, लेकिन संचालन के दो हफ्तों से भी कम समय में खराब मौसम से इसके खराब होने की खबर है. पेंटागन की प्रवक्ता सबरीना सिंह ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि बंदरगाह को फिर से चालू होने में एक सप्ताह से अधिक समय लगेगा.
इजराइल के बंदरगाह से की जाएगी मरम्मत
सबरीना सिंह ने बताया कि बंदरगाह को ठीक करने के लिए बंदरगाह के स्टंप को इजराइल के अशदोद बंदरगाह पर वापस ले जाया जाएगा ताकि मौसम के कारण हुए नुकसान की मरम्मत अमेरिकी सेंट्रल कमांड द्वारा की जा सके.
राफा कंट्रोल से बिगड़े हालात
इजराइल सेना ने 6 मई को राफा में इंवेजन कर राफा क्रासिंग पर भी अपना पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया है. 8 महीनों से जारी जंग के दौरान सबसे ज्यादा मदद गाजा में इसी क्रासिंग से पहुंची है. मानवाधिकार संगठनों और UN के मुताबिक गाजा में इजराइल के हमलों से क्षेत्र में मानवीय संकट पैदा हो गया है, जहां अधिकांश आबादी भुखमरी के खतरे में है.
अक्टूबर से जारी युद्ध
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 8 महीनों से जारी लड़ाई में 36 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं. इजराइल का कहना है कि उसने इस लड़ाई में लगभग 15 हजार हमास के लड़ाकों को मार गिराया है, लेकिन जंग के इतने दिन गुजर जाने के बाद भी वे बंधकों को रिहा कराने में सफल नहीं हुआ है और जंग आगे बढ़ती जा रही है.