बढ़ते प्रदूषण और बदलते मौसम से बिगड़ सकती है सेहत, डॉक्टरों की इन टिप्स को करें फॉलो
वायु प्रदूषण का लेवल बढ़ा हुआ है और सर्दियों का मौसम भी आ गया है. इस मौसम में सेहत के बिगड़ने का खतरा रहता है. पॉल्यूशन की वजह से लोगों को ब्रोंकाइटिस, सीओपीडी जैसी समस्या हो भी रही है. कई लोगों को एलर्जी और सर्दी जुकाम जैसी समस्या भी हो रही है. तापमान कम होने से हार्ट डिजीज का भी खतरा रहता है. लंग्स और हार्ट के अलावा लोगों को और भी कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.इन परेशानियां से इस समय बचाव बहुत जरूरी है.
एक्सपर्ट्स बताते हैं इस मौसम में लोगों को अपनी इम्यूनिटी को मजबूत रखने की जरूरत है. इम्यूनिटी अच्छी होगी तो बीमारियों का मुकाबला आसानी से किया जा सकता है.स्वस्थ जीवन शैली और अच्छे खानपान का ध्यान रखने से कई बीमारियों से बचाव हो सकता है. इसके लिए कई अन्य बातों का ध्यान भी रखना चाहिए. बदलते मौसम और बढ़ते प्रदूषण में सेहत को कैसे ठीक रखें इस बारे में जानते हैं.
अच्छी सेहत के लिए इन बातों का रखें ध्यान
सीके बिड़ला हॉस्पिटल में पल्मोनोलॉजी विभाग में डायरेक्टर डॉ. विकास मित्तल बताते हैं किइस मौसम में लोगों को अपनी डाइट में फलों, सब्जियों, साबुत अनाज और प्रोटीन को शामिल करना चाहिए. इससे आपकी इम्यूनिटी मजबूत होती है, जो सांस की बीमारियों से लड़ने के लिए महत्वपूर्ण है. खूब पानी पीएं. पर्याप्त नींद भी आवश्यक है. नींद शरीर के अंदर किसी भी प्रकार की सूजन को कम करने में मदद करती है और संक्रमण से लड़ने वाली इम्यूनिटी वाली सेल्स को एक्टिव करती हैं. इस मौसम में हर व्यक्ति को 7-9 घंटे की आरामदायक नींद लेनी चाहिए.
मेडिटेशन करने के हैं कई फायदे
मेडिटेशन करने से मानसिक तनाव को कम करने में मदद मिलती है. ध्यान, योग और माइंडफुलनेस जैसे अभ्यास तनाव को कम करने से मानसिक सेहत अच्छी रहती है. इससे कई बीमारियों से बचाव भी होता है. इस समय प्रदूषण से बचाव भी जरूरी है. इसलिए मेडिटेशन घर के अंदर ही करें. वायु प्रदूषण, एलर्जी से बचने के लिए घर के अंदर एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें और बाहर जाते समय मास्क लगाएं.
जिन लोगों को अस्थमा, सीओपीडी या ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियां है वह समय पर दवाओं को लें. डॉक्टर की सलाह के हिसाब से फ्लू की वैक्सीन भी लगवा सकते हैं.