बढ़िया स्टोरी, शानदार एक्टिंग के दम पर क्या सरफिरा से वापसी करेंगे अक्षय कुमार? 4 दिन में हाल है ऐसा

Sarfira Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई दफा शानदार एक्टिंग से फिल्म की नैया पार लगाई है. कभी-कभी वे ऐसी फिल्में ले लेते हैं जो अच्छा कलेक्शन नहीं कर पातीं क्योंकि उसकी कहानी भी ट्रैक से बिगड़ी हुई होती है. मगर जब किसी फिल्म की कहानी भी अच्छी हो, और एक्टिंग भी कमाल की हो, और ऐसे में भी कोई फिल्म बढ़िया कलेक्शन न कर पाए तो बात चिंता की है. ऐसा ही अक्षय की हालिया रिलीज सरफिरा के साथ देखने को मिल रहा है. फिल्म को बनाने में करीब 85 करोड़ रुपये लगे हैं. लेकिन इसके बाद भी फिल्म अपने सबसे अहम दिनों में कमाई से इंप्रेस नहीं कर पा रही है.
अक्षय कुमार की साल 2024 की दूसरी फिल्म सरफिरा की कमाई के ताजा आंकड़े भी आ गए हैं. फिल्म को बज़ के हिसाब से अच्छी ओपनिंग नहीं मिली है. फिल्म का कलेक्शन हल्का जा रहा है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.5 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके बाद वीकेंड पर फिल्म ने अवसर को भुनाया. शनिवार को इसका कलेक्शन 4.25 करोड़ रहा था और रविवार के दिन फिल्म ने 5.25 करोड़ कमाए. अब बारी वीकडेज की है और उम्मीद के हिसाब से फिल्म का कलेक्शन भी वैसा ही जा रहा है. सोमवार को फिल्म ने 1.40 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म का 4 दिन में कुल कलेक्शन 13.40 करोड़ रुपये हो गया है. जबकी फिल्म अगर 20 करोड़ से ऊपर कमाती तब इसकी कमाई को ठीक-ठाक कहा जा सकता था.

क्या काम आएगी एक्टिंग?
एक्टिंग की बात करें तो अक्षय कुमार बिना किसी संदेह के इंडस्ट्री के बड़े एक्टर हैं और काफी वर्सेटाइल हैं. उनकी कई फिल्मों में इसका नमूना भी देखने को मिल चुका है. अब सुपरस्टार के लिए पिछले कुछ समय से कुछ भी ठीक तरह से काम नहीं आ रहा है. उनकी शानदार एक्टिंग भी धरी रह गई है और फिल्म की कहानी भी. बस कुछ हो नहीं पा रही है तो वो है अक्षय कुमार की फिल्मों की कमाई. सरफिरा फिल्म को अच्छे व्यूज मिले हैं और जिसने भी ये फिल्म देखी वो अक्षय की एक्टिंग की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा है. मगर जब तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई न करे, तब तक बात आज के कॉमर्शियल सिनेमा के युग में अधूरी ही रह जाती है.
10 दिन में करनी होगी इतनी कमाई
पहले इस साल ही 350 करोड़ रुपये के बजट में आई उनकी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां पिटी. इसमें उनका और टाइगर श्रॉफ का साथ भी कोई कमाल नहीं दिखा सका. और अब 85 करोड़ के बजट में बनी फिल्म सरफिरा भी उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट नहीं दे पा रही है. अब देखने वाली बात होगी कि पहले वीक और दूसरे वीकेंड में इसका कलेक्शन कितना जाता है. अगर फिल्म 40-50 करोड़ नहीं कमा पाती है तो फिर फिल्म के लिए 100 करोड़ कमा पाना या बजट को छू पाना लगभग नामुमकिन होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *