बदतमीजी पर उतरा ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, हरभजन सिंह को सरेआम कह दिया अपशब्द, जानिए मामला
पाकिस्तान क्रिकेट की हालत चाहे जितनी भी खराब हो जाए, उसके पूर्व क्रिकेटर्स की जुबान नहीं रुकती है. उनकी जुबान नहीं रुकती और हर वक्त वो किसी ना किसी को बुरा भला कहते ही रहते हैं. आखिर रुकेगी भी कैसे, इसी उनकी ‘दुकान’ चल रही है. सारी कमाई भी इसी के बदौलत है. लगता है उनके पास पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और देश में चल रहे उथल-पुथल को दूर करने के बजाय वो बस भारत और भारतीय क्रिकेटर्स को गाली देने का काम रह गया है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह के साथ सरेआम बदतमीजी की है. वो गाली गलौज पर उतर आए हैं.
तनवीर ने हरभजन को क्या कहा?
तनवीर ने हरभजन को अपने सोशल मीडिया पर गाली दी और घटिया इंसान बताया. उन्होंने हरभजन पर सवाल भी उठाते हुए कहा कि अगर वो खुद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिल रहे हैं, तो भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने से क्यों मना कर रहे हैं. दरअसल, तनवीर ये रिएक्शन हरभजन के एक बयान को लेकर दिया है, जिसमें वो भारतीय टीम के सुरक्षा का हवाला देते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में भेजने से मना कर रहे हैं.
Abey @harbhajan_singh doghley insan ager to bolta ha india ko pakistan nahi jana chahiye tou doghley insan ghatiya insan phir pakistani players say tou kyn milta ha humain bhi pata ha ghatiya insan tere mulk main kia hota ha
— Tanveer Says (@ImTanveerA) July 25, 2024
हरभजन ने क्या कहा था?
हरभजन ने इसके पहले IANS को दिए एक इंटरव्यू में सवाल पूछा था कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्यों जाए. पाकिस्तान के हालात ठीक नहीं हैं और हर वक्त कोई ना कोई वारदात होते ही रहते हैं. इस वजह से भारतीय टीम पर सुरक्षा का खतरा रहेगा. इसलिए उन्होंने बीसीसीआई के पाकिस्तान नहीं जाने के निर्णय के साथ पूरी सहमति जताई.
IANS Exclusive
Delhi: On India going to Pakistan to participate in the Champions Trophy, former cricketer and Rajya Sabha MP Harbhajan Singh says, “Why should the Indian team go to Pakistan? The security issue there is significant. The situation in Pakistan is such that pic.twitter.com/29qeXMuiEW
— IANS (@ians_india) July 25, 2024
शोएब मलिक ने की विनती
हाल ही में क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने भारतीय खिलाड़ियों से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आने की विनती की है. उनके मुताबिक दोनों देशों के बीच जो राजनीतिक मामले हैं, उसका अलग समाधान किया जाना चाहिए. खेल के बीच राजनीति को लाना ठीक नहीं है. मलिक ने कहा पाकिस्तान के लोग अच्छे हैं, अगर भारतीय खिलाड़ी जाते हैं, तो उनके लिए अच्छा होगा.