बदलापुर एनकाउंटर: बेटे अक्षय शिंदे की मौत के बाद पिता पहुंचा हाई कोर्ट, नए सिरे से SIT जांच की मांग
महाराष्ट्र के बदलापुर मामले के मुख्य आरोपी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर का मामला तूल पकड़ लिया है. घटना के एक दिन बाद मृतक के पिता ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगाई है. याचिका में पिता ने आरोप लगाया है कि अक्षय का एनकाउंटर फर्जी है. पुलिस पर फेक एनकाउंटर का आरोप लगाया है. अब हाई कोर्ट में न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और पृथ्वीराज चव्हाण की बेंच बुधवार को इस याचिका पर सुनवाई करेगी.
अपनी याचिका में पिता ने परिवार की जान को खतरा बताया है. साथ में यह भी पूछा है कि क्या इस एनकाउंटर के के पीछे राजनीतिक लाभ तो नहीं है. अगर ऐसा हो तो फिर उसका लाभार्थी कौन है? पिता ने अदालत से एनकाउंटर की जांच के लिए नए सिरे से एसआईटी गठित करने और जांच का आदेश देने की मांग की है. वहीं, बेटे पर लगे यौन शोषण के आरोपों की भी नए सिरे से जांच की मांग की है.
हाई कोर्ट में अब तक तीन याचिका दायर
बदलापुर एनकाउंटर को लेकर हाई कोर्ट में अब तक तीन याचिका दायर हो चुकी हैं. पहली याचिका एक आरटीआई एक्टिविस्ट केतन की ओर से फाइल की गई है. दूसरी याचिका एडवोकेट असीम सरोदे ने फाइल की है जो की इंटरवेंशन एप्लीकेशन है. मतलब अदालत से हस्तक्षेप की मांग की गई है. अब तीसरी याचिका मृतक अक्षय शिंदे के पिता की ओर से दायर की गई है.
क्या कहती है अक्षय शिंदे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि अक्षय शिंदे को सिर में एक ही गोली लगी थी. सिर में गोली लगने से काफी खून बह गया. बताया गया कि अक्षय शिंदे का पोस्टमार्टम 7 घंटे तक चला था. पूरी पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई है. पांच डॉक्टरों के एक टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया.
पीड़ित परिवार के साथ-साथ विपक्ष भी हमलावर
बदलापुर अत्याचार मामले के मुख्य आरोपी अक्षय शिंदे का एनकाउंटर हो गया, लेकिन विपक्ष ने इस एनकाउंटर मामले पर सरकार को घेर लिया है. विपक्ष का आरोप है कि पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ की. शरद पवार से लेकर उद्धव ठाकरे गुट एनकाउंटर के विरोध में उतर आया है. कांग्रेस नेताओं ने भी घटना को लेकर सवाल खड़े किए हैं.वहीं, आरोपी अक्षय शिंदे के माता-पिता का भी कहना है कि पुलिस ने पैसे लेकर उनके बेटे की हत्या कर दी.