बदलापुर की घटना के बाद एक्शन में सीएम एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र के हर स्कूल में कंप्लेंट बॉक्स लगाने को कहा

महाराष्ट्र के बदलापुर में दो बच्चियों के साथ स्कूल में हुई बदसलूकी के मामले में सीएम एकनाथ शिंदे काफी एक्टिव दिख रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार ने मामले में लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा केस की जांच के लिए महिला ऑफिसर की अगुवाई में एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम भी बना दी गई है. इन कार्रवाइयों के अलावा सीएम शिंदे ने शिक्षा मंत्री से कहा है कि राज्य के हर स्कूल में पैरेंट्स और छात्रों के लिए एक कंप्लेंट बॉक्स (शिकायट पेटी) लगाया जाना चाहिए.
महाराष्ट्र सीएमओ ने मुख्यमंत्री का बयान एक्स पर पोस्ट किया है. बयान में सीएम शिंदे ने कहा कि ये बेहद ज़रूरी है कि स्कूल के वो कर्मचारी जो हमेशा छात्रों के कॉन्टैक्ट में रहते हैं उनपर कड़ी नज़र रखी जाए और उन्हें हमेशा ट्रैक किया जाए. इसके अलावा उन्होंने कर्मचारियों के बैक्ग्राउंड की जानकारी लेने की भी बात कही है.
मैनेजमेंट की लापरवाही पर होगी कार्रवाई
सीएम ने कहा है कि अगर छात्रों को थोड़ा भी किसी बात का शक होता है तो ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए, जिसमें छात्र प्रिंसिपल और शिक्षकों की शिकायतें बिना किसी डर के शेयर कर सकें. सीएम शिंदे ने कहा कि मैनेजमेंट को तमाम स्कूलों के टीचर्स और स्टाफ से तुरंत बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर मैनेजमेंट की गलती निकलती है तो उसके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने बदलापुर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की.
‘गुनहगार बचेंगे नहीं’
सीएम शिंदे ने कहा है कि उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा, “इस मामले में एसआईटी का गठन पहले ही कर दिया गया है. हम उस स्कूल के खिसाफ भी कार्रवाई करेंगे, जहां ये घटना हुई है.” उन्होंने कहा कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोई भी गुनहगार बचेगा नहीं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *