बसपा नेता आर्मस्ट्रांग की हत्या पर मद्रास हाई कोर्ट में क्यों आया हाथरस का जिक्र?
तमिलनाडु में बीते दिनों बसपा नेता के. आर्मस्ट्रांग की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. आर्मस्ट्रांग तमिलनाडु बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष थे. रविवार को चेन्नई के तिरुवल्लूर के पोत्तूर गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया. मद्रास हाई कोर्ट ने पार्टी ऑफिस में दफनाने वाली याचिका को खारिज कर दिया था. इसके बाद उनके शव को पोत्तूर में उनके निजी जमीन पर दफनाया गया.
मद्रास हाई कोर्ट ने रविवार को विशेष सुनवाई के बाद बसपा नेता आर्मस्ट्रांग को तिरुवल्लूर में दफनाने की अनुमति दे दी. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि ऑफिस संकरी गली में बना है और वहां भगदड़ का खतरा हो सकता है. के पोरकोडी (आर्मस्ट्रांग की पत्नी) की याचिका पर जस्टिस वी भवानी सुब्बारायन ने कहा कि आपने जो स्थान चुना है, वह एक रेसिडेंशियल एरिया है. वहां शव को नहीं दफनाया जा सकता है.
हमें नियम-कायदों के हिसाब से चलना होगा-HC
जस्टिस भवानी ने कहा कि नुकसान की भरपाई तो नहीं हो सकती लेकिन ऑथरिटी की भी अपनी सीमाएं होती हैं. पार्टी ऑफिस रेसिडेंशियल एरिया में है और वहां शव को नहीं दफनाया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास भी दिल है. लेकिन हमारे हाथ बंधे हुए हैं. हम उनके साथ हैं. लेकिन हमें नियम-कायदों के हिसाब से चलना होगा.
मद्रास हाई कोर्ट ने दिया हाथरस हादसे का हवाला
उनके अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे, जिससे भगदड़ मचने का खतरा हो सकता है. इस दौरान उन्होंने हाथरस हादसे का भी जिक्र किया. जस्टिस भवानी ने कहा कि हाथरस हादसे में मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें महिलाएं बच्चे सभी शामिल थे. जस्टिस भवानी ने सभी पक्षों से सरकार के साथ सहयोग करने और शांतिपूर्ण तरीके से यात्रा निकालने का निर्देश दिया.
बसपा नेता आर्मस्ट्रांग की निर्मम तरीके से हत्या
इसके साथ ही पुलिस को भी यात्रा के लिए उचित पुलिस सुरक्षा देने का निर्देश दिया. बसपा नेता आर्मस्ट्रांग की शुक्रवार को उनके घर के बाहर छह हमलावरों ने हत्या का दी थी. दो बाइक पर सवार छह लोग आए और उन पर चाकू और तलवारों से हमला कर दिया. इसके बाद हमलावर भाग गए. हत्या के बाद आर्मस्ट्रांग को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मायावती ने की हत्या की CBI जांच की मांग
बसपा नेता के. आर्मस्ट्रांग की हत्या के बाद से तमिलनाडु ने जमकर प्रदर्शन हो रहा है. बसपा सुप्रीमो मायावती खुद आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि देने पहुंची थीं. मायावती ने इस घटना की सीबीआई जांच करने का मांग की है. मायावती ने आर्मस्ट्रांग की पत्नी को लड़ाई में साथ रहने का भरोसा जताया है. सीबीआई जांच की मांग की.
कौन थे के. आर्मस्ट्रांग?
के. आर्मस्ट्रांग तमिलनाडु बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष थे. पेशे से वह एक वकील भी थे. आर्मस्ट्रांग तमिलनाडु में बहुत तेजी से बसपा का जनाधार बढ़ा रहे थे. युवाओं के बीच आर्मस्ट्रांग बेहद लोकप्रिय थे. 2006 में आर्मस्ट्रांग चेन्नई निगम पार्षद चुने गए. इसके बाद वो बसपा में शामिल हो गए. 2007 में उन्हें बसपा ने तमिलनाडु का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया.
आर्मस्ट्रांग एक कट्टर अंबेडकरवादी थे. 2011 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कोलाथुर सीट से डीएमके के एमके स्टालिन को चुनौती दी थी. हालांकि वो चुनाव हार गए लेकिन आर्मस्ट्रांग को काफी वोट मिले. इसके बाद वो लगातार दलितों के हितों को आगे बढ़ाने की बात करते थे.