बस 8 गेंदों की बात…पाकिस्तान की फिर होगी करारी हार, बांग्लादेश चमत्कार के करीब
अगर एक हार टीम को शर्मसार करने के लिए काफी नहीं थी तो पाकिस्तानी टीम फिर से उसी दिशा में बढ़ती दिख रही है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली सनसनीखेज हार के बाद पाकिस्तान दूसरे टेस्ट मैच में भी मुश्किल में फंसता दिख रहा है, वो भी अच्छी स्थिति में होने के बाद. रावलपिंडी में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन सिर्फ 12 रनों की बढ़त के बाद पाकिस्तान ने सिर्फ 9 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए. इस तरह उसके पास दूसरी पारी में फिलहाल सिर्फ 21 रन की बढ़त है. अब मैच के चौथे दिन बांग्लादेश को सिर्फ 8 अच्छी गेंदों की जरूरत होगी, जिससे वो पाकिस्तान को कम से कम स्कोर पर आउट कर सीरीज अपने नाम कर सके.
दूसरी पारी में खराब शुरुआत
पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से हारने के बाद दूसरे टेस्ट में भी पाकिस्तानी टीम हाथ आए मौकों को गंवाती दिखी. पहली पारी में सिर्फ 274 रनों पर ढेर होने के बाद उसने बांग्लादेश को सस्ते में आउट करने का मौका गंवा गिया. सिर्फ 26 रन पर 6 विकेट गिराने के बावजूद उसने बांग्लादेश को 262 रन तक पहुंचने दिया, जिसका असर ये हुआ कि उसे सिर्फ 12 रन की लीड मिली. इसके बाद दिन के अंत में 3.4 ओवरों की बल्लेबाजी में ही उसने 2 विकेट गंवा दिए. खराब फॉर्म से गुजर रहे ओपनर अब्दुल्लाह शफीक फिर से सिर्फ 3 रन पर आउट हो गए, जबकि नाइट वॉचमैन खुर्रम शहजाद (0) भी चलते बने.
लिट्टन और मिराज ने कराई जोरदार वापसी
इससे पहले पिंडी स्टेडियम में रविवार 1 सितंबर को मैच के तीसरे दिन बांग्लादेशी टीम अपनी पहली पारी में 10 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी. खुर्रम शहजाद नाइट वॉचमैन के रूप में बल्ले से तो कुछ नहीं कर सके लेकिन उन्होंने तेज गेंदबाजी के अपने काम को बखूबी अंजाम दिया. दिन के पहले घंटे में ही खुर्रम की खौफनाक गेंदों का कहर देखने को मिला और एक घंटे के अंदर ही बांग्लादेश के 6 विकेट गिर गए, जबकि स्कोर सिर्फ 26 रन ही था. इसमें से 4 विकेट खुर्रम के नाम आए, जबकि 2 विकेट मीर हमजा को मिले, जिन्हें इस मैच में नसीम शाह और शाहीन अफरीदी की जगह मौका मिला था.
सिर्फ 26 रन पर 6 विकेट गिरने के बाद तो पाकिस्तान का ही दबदबा तय था लेकिन फिर भी बांग्लादेशी टीम ने 262 रन बना लिए, जो पाकिस्तानी टीम की मौजूदा मानसिक स्थिति और आत्मविश्वास के बारे में बताने के लिए काफी है. सातवें नंबर पर आए विकेटकीपर-बल्लेबाज लिट्टन दास और स्पिनर-ऑलराउंडर मेहिदी हसन मिराज ने मिलकर पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए. मिराज तो पहले ही पाकिस्तान के 5 विकेट लेकर परेशानी में डाल चुके थे लेकिन बैटिंग में काम बाकी था. दोनों ने मिलकर 165 रनों की साझेदारी कर टीम की वापसी करवा दी. मिराज को शतक नहीं जमा पाए लेकिन लिट्टन दास ने अपना चौथा शतक पूरा किया और 9वें विकेट के लिए हसन महमूद के साथ 69 रन की बेहतरीन साझेदारी से टीम को पाकिस्तान के स्कोर के करीब पहुंचा दिया. पाकिस्तान के लिए खुर्रम (6 विकेट) ने करियर में पहली बार पारी में 5 विकेट हासिल किए, जबकि मीर और आगा सलमान को 2-2 विकेट मिले.