बांग्लादेशी एडल्ट फिल्म स्टार आरोही बर्डे ठाणे से गिरफ्तार, फर्जी पासपोर्ट से जुड़ा है मामला
Arohi Barde Arrested: आरोही बर्डे उर्फ बन्ना शेख को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वो एक बांग्लागेशी एडल्ट फिल्म स्टार हैं. अब उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. फर्जी इंडियन पासपोर्ट बनवाने के आरोप में पुलिस ने उन्हें गिरफ्त में ले लिया है. उनके ऊपर आईपीसी 420, 465, 468, 479, 34 और 14 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ठाणे की हिल लाइन पुलिस स्टेशन ने पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए दिए गए डॉक्यूमेंट्स की जांच की. उसके बाद आरोही बर्डे को अरेस्ट किया है. आरोही बर्डे को पहले वेश्यावृत्ति के लिए भी गिरफ्तार किया गया था. वो नकली दस्तावेजों के जरिए भारतीय पासपोर्ट बनाकर अपने परिवार के लोगों के साथ भारत में रहती थीं.
इन लोगों की तलाश में हैं पुलिस
पुलिस फिलहाल उनके परिवार के लोगों की भी तलाश कर रही है. चलिए आपको आरोही के परिवार के सदस्यों के बारे में बताते हैं, जिन लोगों की पुलिस को तलाश है. अंजलि राजाराम पाटिल उर्फ रूबी शेख. ये आरोही बर्डे की मां हैं. रविंद्र अरविंद बर्डे उर्फ रियाज शेख जो उसका भाई है. इसके अलावा तीसरा आदमी ऋतु अरविंद बर्डे उर्फ मोनी शेख है
इस भारतीय आदमी की भी तलाश
इन तीनों के अलावा पुलिस को एक और आदमी की तलाश है. उस आदमी का नाम अरविंद शामराव बर्डे है, जिसने पासपोर्ट बनवाने के लिए सारे फर्जी दस्तावेज तैयार किए. ये एक भारतीय नागरिका है. उसने खुद को आरोही बर्डे का पिता बताया. फर्जी पासपोर्ट की जो कॉपी सामने आई है उसमें भी इस शख्स का नाम दिख रहा है.
भारतीय नागरिकता का गलत इस्तेमाल
इतना ही नहीं आरोही बर्डे ने भारतीय नागरिकता का गलत इस्तेमाल भी किया है. उन्होंने दो लोगों के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज करवाया था, जोकि झूठा था. अब देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या होता है और आरोही से जुड़े बाकी लोग कब तक पुलिस की गिरफ्त में आते हैं.