बांग्लादेशी बल्लेबाज ने अपनाया काले धागे का टोटका, टीम इंडिया के खिलाफ किया कुछ ऐसा, चौंकाने वाली है वजह

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला गया. ये मुकाबला 4 दिन भी नहीं चल सका और टीम इंडिया ने 280 रनों से बाजी मारी. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. लेकिन इस मुकाबले के दौरान बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन काफी चर्चाओं में रहे. इसके पीछे की वजह उनके बल्लेबाजी का तरीका रहा. वह बल्लेबाजी के दौरान काले धागे का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए.
शाकिब अल हसन का काले धागे वाला टोटका
चेन्नई टेस्ट के दौरान शाकिब अल हसन के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए. जिसमें उन्हें बल्लेबाजी करते समय काला धागा चबाते हुए देखा गया. शाकिब को ऐसा करते देख कॉमेंटेटर से लेकर फैन तक हैरान रह गए. हालांकि शाकिब ने ऐसा क्यों किया, इसके पीछे एक खास वजह है. दरअसल, शाकिब को इस धागे की वजह से बैटिंग में मदद मिल रही थी. इस धागे की वजह से उनका सिर लेग साइड की ओर नहीं झुकता है और पैर भी आगे की ओर आता है. जिससे उन्हें खुद को कंट्रोल करने में मदद मिलती है और वह सीधे शॉट खेल पाते हैं. इससे पहले ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में शाकिब को उनकी जर्सी चबाते हुए भी देखा गया था.

Bizarre tactic by Shakib, chews something in mouth while batting in Chennai Test pic.twitter.com/Eq3lz6TA4m
— TEAM 3 MEDIANS (@3Medians50276) September 20, 2024

चेन्नई टेस्ट में फ्लॉप रहे शाकिब
शाकिब अल हसन इस मुकाबले में कुछ ज्यादा खास नहीं कर सके. उन्हें पूरे मुकाबले में एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ. उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 8 ओवर ही फेंके थे और बल्लेबाजी में भी वह 32 रन का ही योगदान दे पाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 13 ओवर फेंक और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. वहीं, बल्लेबाजी में भी वह 25 रन का ही योगदान दे सके.
बता दें, शाकिब अल हसन के इस खराब प्रदर्शन के पीछे उनकी चोट भी एक बड़ी वजह रही. इसका खुलासा भी बीच मैच हुआ जब पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज मुरली कार्तिक ने ऑन एयर खराब प्रदर्शन की वजह बताई. मुरली कार्तिक ने खुलासा किया कि शाकिब ने उन्हें बताया है कि जिस उंगली से वो स्पिन कराते हैं और कंधे में उन्हें समस्या थी. मुरली कार्तिक ने कहा, मैंने उनसे जाकर ज्यादा गेंदबाज़ी न करने की वजह पूछी थी. तो उन्होंने मुझे बताया कि वो बाएं हाथ की जिस उंगली से गेंदबाजी करते हैं उसकी सर्जरी हुई है, वो सूजी हुई है और उसमें कोई मूवमेंट भी नहीं है. एक स्पिनर के तौर पर आपको उंगली महसूस होनी चाहिए लेकिन उन्हें कुछ भी महसूस नहीं हो रहा है. उन्हें इसके साथ ही कंधे में भी समस्या है और ऐसी स्थिति में खास कर टेस्ट में तो गेंदबाजी करना मुश्किल है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *