बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से खुश हुआ अमेरिका, कही ये बात..

बांग्लादेश में सियासी उठापटक के बीच गुरुवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा. नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख चुना गया है. राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने इस बात का एलान किया है. मोहम्मद यूनुस ने सभी देश वासियों से किसी भी प्रकार की हिंसा से बचने की अपील की है.
अंतरिम सरकार के गठन के बाद अमेरिका ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि वह बांग्लादेश के विकास पर पैनी नजर बनाए रखेंगे. साथ ही मिलर ने मोहम्मद यूनुस की अध्यक्षता वाली सरकार के अंदर देश में शांति बहाली की उम्मीद जताई है.
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से उम्मीद
मिलर ने बांग्लादेश में तेजी से हो रहे बदलाव के सवालों के जवाब देते हुए कहा, “हमें लगता है कि अंतरिम सरकार बांग्लादेश में लंबे समय तक शांति और राजनीतिक स्थिरता कायम करने में अहम जिम्मेदारी निभाएगी. अंतरिम सरकार से जुड़े सभी फैसलों में बांग्लादेशी लोगों का सम्मान किया जाना चाहिए. हम समझते हैं कि नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए सहमत हो गए हैं. हम अंतरिम सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार है, क्योंकि यह बांग्लादेश के लोगों के लिए एक लोकतांत्रिक भविष्य का निर्माण करेगी.
शेख हसीना ने दिया था इस्तीफा
बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गयी थी. इसी बीच नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के प्रमुख बनने जा रहे हैं. तीनों सेना प्रमुख और छात्र नेताओं की मीटिंग में उनके नाम पर सहमति बनी थी.
बांग्लादेश में क्यों हुई हिंसा?
पिछले महीने सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ देश के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किए थे. प्रदर्शन थोड़े ही दिन में आक्रमक हो गए हैं, पुलिस द्वारा प्रदर्शनों को रोकने के लिए बल का प्रयोग किया गया. जिसके बाद आरक्षण के लिए हो रहे प्रदर्शन सरकार के इस्तीफे की मांग पर आ गए. जिसके बाद 6 अगस्त को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और देश से बाहर चली गई.
सरकार विरोधी प्रदर्शनों के चलते अब तक 440 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थाना, चौकियों और नेताओं के घर तक जला दिया है. धीरे धीरे बांग्लादेश के हालात सामान्य हो रहे हैं और अंतरिम सरकार का गठन किया जा रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *