बांग्लादेश ने 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में जीता मैच, पहली बार किया ये खास कारनामा

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमों के बीच खेला गया. बांग्लादेश ने इस मुकाबले में 16 रनों से बाजी मारी. बांग्लादेश के लिए ये जीत काफी खास रही, क्योंकि बांग्लादेश ने 10 साल के इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप में कोई मुकाबला जीता. वहीं, स्कॉटलैंड का ये आईसीसी इवेंट में ये डेब्यू मैच था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में उसकी शुरुआत हार के साथ हुई.
बांग्लादेश ने 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में जीता मैच
बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमों के बीच ये मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेशी टीम इस मुकाबले में बड़ा स्कोर नहीं बना सकी, बांग्लादेश ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 119 रन बनाए. लेकिन गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते उनकी टीम को जीत मिली. बांग्लादेश ने इससे पहले 2014 टी20 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज की थी. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में ये बांग्लादेश की तीसरी जीत है.
बता दें, बांग्लादेश ने इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में दोनों मैच अपने घर पर जीते थे. 2014 टी20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश में खेला गया था. तब बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका और आयरलैंड को हराया था. ऐसे में ये पहला मौका है जब बांग्लादेश ने अपने घर के बाहर कोई टी20 वर्ल्ड कप मैच जीता है.
120 रन नहीं बना सकी स्कॉटलैंड की टीम
स्कॉटलैंड के बल्लेबाज इस मुकाबले में पूरी तरह फ्लॉप रहे. स्कॉटलैंड ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की, लेकिन वह 7 विकेट पर 103 रन ही बना सकी. स्कॉटलैंड की ओर से सारा ब्राइस ने सबसे बड़ी पारी खेली. वह 52 गेंदों पर 49 रन बनाकर नाबाद रहीं, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकीं. इसके अलावा कप्तान कैथरीन ब्राइस और ऐल्सा लिस्टर ने 11-11 रन बनाए. इन तीन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. वहीं, बांग्लादेश की ओर से रितु मोनी ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
दूसरी ओर बांग्लादेश के लिए इस मुकाबले में सबसे बड़ी पारी सोभना मोस्तरी ने खेली. उन्होंने 38 गेंदों पर 36 रन बनाए. वहीं, ओपनर शाति रानी ने 32 गेंदों पर 29 रनों का योगदान दिया. कप्तान निगार सुल्ताना ने भी 18 गेंदों पर 18 रन बनाए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *