बांग्लादेश पुलिस की वर्दी और लोगो में होगा बदलाव, जानिए क्यों यूनुस सरकार ने लिया ये फैसला

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार बनी है. इस सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस देश के हालातों को सुधारने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में एक बड़ा फैसला लिया गया है, जो कि पुलिस महकमे से जुड़ा हुआ है. बांग्लादेश पुलिस की वर्दी और लोगो को बदलने का फैसला लिया गया है. बांग्लादेश में छात्रों पर पुलिस के बर्बरतापूर्ण एक्शन के बाद से पुलिस के खिलाफ काफी गुस्सा है.
पुलिस की वर्दी और लोगो बदलने के लिए सरकार ने एक कमेटी बनाई है. इसमें दस मेंबर होंगे. सरकार ने छात्रों से पुलिस की वर्दी का रंग और लोगो पर राय मांगी है. शेख हसीना सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, तख्तापलट और उनके देश छोड़ने के बाद सरकार बांग्लादेश पुलिस की पहचान को भी बदलने में जुटी है.
सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमान का बड़ा बयान
पुलिस की वर्दी और लोगो में बदलाव के साथ ही सेना ने भी बड़ा फैसला लिया है. सोमवार को सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमान ने अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस से मुलाकात की. इसके बाद कहा कि अभियान की कमान पुलिस के संभालने के बाद सभी सैनिक बैरक में लौट आएंगे.
अल्पसंख्यकों के खिलाफ 30 आपराधिक घटनाएं हुईं
यूनुस से मुलाकात के दौरान सेना प्रमुख ने देश में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा भी की. शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने और देश छोड़कर सैन्य विमान से भारत जाने के बाद अराजकता फैल गई थी. सेना ने सत्ता संभालने का कदम उठाया था. अब सेना प्रमुख ने कहा कि पुलिस के अभियान की कमान संभालने के बाद सैनिक बैरकों में लौट आएंगे.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश: शेख हसीना को बड़ा झटका, कोर्ट का आदेश- मर्डर केस की जांच करे पुलिस
सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि देश में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है. स्थिति में सुधार जारी रहा तो सभी नियमित बल अपने आतंकवाद रोधी अभियान चलाएंगे. 20 जिलों में अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ 30 आपराधिक घटनाएं हुईं हैं. उन्होंने राजनीतिक दलों से हिंसा छोड़कर लोगों के लिए राजनीति करने का आह्वान किया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *