बांग्लादेश में कितने रुपये में होता है 30 दिनों का मोबाइल रिचार्ज, भारत से सस्ता या महंगा?

इन दिनों बांग्लादेश चर्चा का विषय बना हुआ है. अपने खिलाफ उठे उग्र प्रदर्शन की वजह से बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भारत आना पड़ा. जनता के दबाव में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. बहरहाल आज हम यहां पर बांग्लादेश के मोबाइल रिचार्ज प्लान की बात करेंगे. बांग्लादेश के लोगों को महीने भर का रिचार्ज कराने के लिए कितने रुपये खर्च करने पड़ते हैं? क्या बांग्लादेश में रिचार्ज प्लान की कीमतें भारत जितनी ही हैं या इससे से कम या ज्यादा है? यहां इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ें.
हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों ने भारत में मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाई हैं. ऐसे में भारतीयों को फोन रिचार्ज करने के लिए अब पहले से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है. यहां जानते हैं कि बांग्लादेश में मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमत भारत से ज्यादा है या कम है?
भारत में मंथली रिचार्ज प्लान
सबसे पहले हम भारत में मंथली रिचार्ज प्लान की कीमत की बात करें तो भारत में मंथली प्लान में 28 दिन या 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है. भारत में एयरेटल के 379 रुपये वाले 30 दिन के मंथली प्लान को देखें तो इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 2GB डेटा फ्री मिलता है. कुल मिलाकर 60GB डेटा का बेनिफिट मिलता है. साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं.
India’s Monthly Recharge Plan
बांग्लादेश में मंथली रिचार्ज प्लान
बांग्लादेश में रॉबी एक्सियाटा ‘एयरटेल’ की टेलीकॉम सर्विस देती है. पड़ोसी देश में मंथली रिचार्ज प्लान को देखें तो यहां पर 899 बांग्लादेशी टका वाला प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. यह रकम भारतीय करेंसी में लगभग 642 रुपये है. इस प्लान में यूजर्स को मंथली कुल 50GB डेटा फ्री मिलता है और 800 मिनट कॉलिंग के मिलते हैं.
Airtel Robi Plan
भारत से दोगुना महंगा रिचार्ज प्लान
बांग्लादेश में एयरेटल (रूबी) का 899 टका यानी करीब 642 रुपये का प्लान 30 दिन का है. वहीं, भारत में 30 दिन का एयरटेल मोबाइल रिचार्ज 379 रुपये का है. इस हिसाब से एक चीज तो साफ हो जाती है कि भारत की तुलना में बांग्लादेश में एक महीने के मोबाइल रिचार्ज की कीमत दोगुने के आसपास है. इसका मतलब हम कह सकते हैं कि रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ने के बाद भी हम बांग्लादेश की तुलना में आज भी काफी सस्ते रिचार्ज प्लान का फायदा उठा रहे हैं और 5जी इंटरनेट कनेक्टिविटी के मजे ले रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *