बांग्लादेश में नहीं रुक रहे शेख हसीना के खिलाफ केस, क्या 100 के पार होगी संख्या?

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके पूर्व कैबिनेट मंत्रियों के खिलाफ केस दर केस दर्ज होते जा रहे हैं. अब उनके खिलाफ अब 5 नए हत्या के मामले दर्ज किए गए हैं. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान ही पांच लोगों की हत्या हुई थी. शेख हसीना और उनके सहयोगियों के खिलाफ इन 5 मर्डर केस को मिलाकर कुल 89 मामले दर्ज हो गए हैं.
अदपस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ यह मामले ढाका के चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में दर्ज किए गए. उनके साथ इन मामलों में पार्टी महासचिव ओबैदुल कादर और 339 अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ पीड़ितों के रिश्तेदारों ने सोमवार को ढाका में अलग-अलग मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामले दर्ज कराए हैं. बांग्लादेश में छात्रों का यह विरोध प्रदर्शन जुलाई में शुरू हुआ था.
600 से ज्यादा लोगों की मौत
छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 600 के पार जा चुका है. विरोध प्रदर्शन के उग्र होने के बाद शेख हसीना ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद 5 अगस्त को उनकी अवामी लीग सरकार को सत्ता से हटा दिया गया. अब बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार देश चला रही है और देश के फैसले उन्हीं के हाथों में हैं.
शेख हसीना का पासपोर्ट रद्द
शेख हसीना बांग्लादेश पर कई सालों से राज कर रही थीं. बांग्लादेश से भागकर वो भारत आ गई थीं. तब से लेकर अब तक वो भारत में ही हैं. बांग्लादेश ने उनके डिप्लोमेटिक पासपोर्ट को भी रद्द कर दिया यानी जिस पासपोर्ट को लेकर वो भारत आई थीं अब वो मान्य नहीं है. पासपोर्ट रद्द होने की वजह से अब शेख हसीना पर बांग्लादेश लौटने का दबाव बनेगा. शेख हसीना पहली बार भारत नहीं आई हैं. इससे पहले भी वो भारत में शरण ले चुकी हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *