बांग्लादेश में रेमल ने बरपाया कहर, 7 लोगों की मौत, सैकड़ों गांवों में भरा पानी
चक्रवाती तूफान रेमल ने बांग्लादेश में कहर बरपाया है. इसके तटीय इलाकों में पहुंचने के बाद सात लोगों की मौत हो गई है. कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. इससे लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेमल के तट से टकराने पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं से जनजीवन प्रभावित हुआ है. सैकड़ों गांवों में पानी भर गया है.
मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार आधी रात तट से टकराने के बाद चक्रवाती तूफान रेमल सोमवार सुबह थोड़ा कमजोर हुआ. हवा की स्पीड 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गई है. सुबह साढ़े पांच बजे सागर द्वीप से 150 किलोमीटर उत्तर पूर्व में भारी बारिश हुई. इसके बाद आगे बढ़ते हुए रेमल कमजोर पड़ने लगा. रेमल इस साल प्री मानसून में बंगाल की खाड़ी में बना पहला चक्रवाती तूफान है. मानसून का मौसम जून से सितंबर तक रहता है.
इन इलाकों में दिखा रेमल का कहर
तेज हवाओं और भारी बारिश का प्रभाव बारिसल, सतखिरा, भोला, पटुआखली और चट्टोग्राम सहित अन्य क्षेत्रों में दिखा. एक शख्स पटुआखली में अपनी बहन और चाची को सुरक्षित स्थान पर ले लाने के लिए घर लौट रहा था. तभी वो पानी के तेज बहाव का शिकार हो गया. सतखिरा में भी दर्दनाक घटना हुई. तूफान से बचने के लिए भाग रहे एक व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई.
बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुटे कर्मचारी
इसके साथ ही बारिसल, भोला और चट्टोग्राम में पांच लोगों की मौत हुई है. मोंगला में एक ट्रॉलर डूब गया. एक बच्चा समेत दो लोग लापता हो गए. ग्रामीण विद्युत प्राधिकरण ने तटीय क्षेत्रों में डेढ़ करोड़ लोगों के घरों की बिजली काट दी. कुछ इलाकों में बिजली की कटौती 12 घंटे से अधिक समय तक जारी रही. हालांकि, कर्मचारी बिजली आपूर्ति बहाल करने की तैयारी में जुटे हैं.