बांग्लादेश में हिंसा और तख्तापलट में अमेरिका का क्या है रोल? व्हाइट हाउस ने खुद ही किया खुलासा
बांग्लादेश में तख्तापलट में अमेरिका का हाथ होने के आरोपें पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव करीन जीन पियरे ने सफाई दी. उन्होंने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अमेरिका का बांग्लादेश के सत्ता परिवर्तन में कोई रोल नहीं है. इस तरह की बातें सिर्फ एक अफवाह हैं. पियरे ने कहा कि बांग्लादेश के लोगों को ही सरकार का भविष्य तय करना चाहिए.
बता दें कि व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने कहा कि बांग्लादेश संकट में हमारी कोई भागीदारी नहीं है. ऐसी कोई भी रिपोर्ट कि अमेरिकी सरकार इसमें शामिल थी, अफवाह है और पूरी तरह से झूठी है. यह बांग्लादेशी लोगों के लिए और उनकी पसंद है. हमारा मानना है कि बांग्लादेशी लोगों को बांग्लादेशी सरकार का भविष्य तय करना चाहिए, यही हमारा रुख है.
हर स्थिति पर हमारी नजर: अमेरिका
कैरीन जीन पियरे ने सोमवार (स्थानीय समय) में एक मीडिया ब्रीफिंग में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हाल के हमलों के खिलाफ व्हाइट हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन पर कहा कि हम निश्चित रूप से स्थिति की निगरानी जारी रखेंगे. मेरे पास कहने के लिए और कुछ नहीं है.
उन्होंने कहा कि जब यहां किसी भी प्रकार के मानवाधिकार के मुद्दे की बात आती है, तो राष्ट्रपति सार्वजनिक रूप से और निजी तौर पर भी स्पष्ट रूप से बोलते रहे हैं और वह ऐसा करना जारी रखेंगे, लेकिन, फिलहाल मेरे पास बोलने के लिए कोई विशेष प्रतिबद्धता नहीं है.
भारत के साथ अमेरिका के संबंध
जीन पियरे ने कहा कि राष्ट्रपति भारत के साथ अमेरिका के संबंधों को दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक मानते हैं. इसलिए हम क्वाड और अमेरिका सहित अपनी सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं पर भारत के साथ मिलकर काम करते हैं. हम अपनी महत्वपूर्ण साझेदारी का विस्तार जारी रखने के लिए तत्पर हैं. उन्होंने कहा कि हम एक अधिक समृद्ध और सुरक्षित इंडो-पैसिफिक और दुनिया बनाना चाहते हैं.