बांग्लादेश: सांप्रदायिक तनाव बढ़ने से 3 जिलों की यात्रा पर प्रतिबंध, जानिए क्या है मामला

बांग्लादेश ने रविवार को सांप्रदायिक तनाव को लेकर तीन जिलों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया. यह निर्णय यहां के स्थानीय जातीय अल्पसंख्यक समुदायों और बंगाली प्रवासियों के बीच सांप्रदायिक तनाव बढ़ने से लिया गया है. इसक कारण पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं. पड़ोसी देश के ये तीनों दक्षिण-पूर्वी पहाड़ी जिला भारत और म्यांमार की सीमा से सटे हैं.
रंगमती, खगराछारी और बंदरबन पहाड़ी जिलों के उपायुक्तों ने पर्यटकों से 8 से 31 अक्टूबर तक चटगांव हिल ट्रैक्ट्स (सीएचटी) नामक क्षेत्र का यात्रा न करने की सलाह दी है. वहीं, रंगमती के उपायुक्त मोहम्मद मुशर्रफ हुसैन खान ने कहा कि यह निर्देश तीनों पहाड़ी जिलों पर लागू है, जो एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल हैं.
मोटरसाइकिल चोरी की घटना के बाद से भड़की हिंसा
तीन जिलों के उपायुक्तों ने अलग-अलग लेकिन एक जैसे बयानों में अनिवार्य का हवाला देते हुए बयान जारी किए. हालांकि, उन्होंने इसका कोई और ब्यौरा नहीं दिया. खगराछारी जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटना को लेकर एक बंगाली युवक को भीड़ की ओर से पीट-पीटकर कर मार डाला गया था. जिसके बाद से यहां तनाव का माहौल बना रहा.
ये भी पढ़ें- इजराइल-हमास जंग की बरसी पर दुनियाभर में प्रदर्शन, दोनों के समर्थन में सड़कों पर उतरा जनसैलाब
खगराछारी जिले में पिछले महीने भड़की सांप्रदायिक हिंसा में चार लोगों की जान चली गई थी. इसको देखते हुए जातीय अल्पसंख्यक या आदिवासी समूहों ने तीन पहाड़ी जिलों में अस्थायी नाकाबंदी लागू की. जबकि अधिकारियों ने सेना और पुलिस की ओर से अतिरिक्त निगरानी रखने का आदेश दिया.
मुहम्मद यूनुस ने जारी की चेतावनी
सांप्रदायिक हिंसा बढ़ने की वजह से ऐसे क्षेत्रों में रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. अशांति के कारण मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने क्षेत्र में हिंसा भड़काने के किसी भी प्रयास के खिलाफ कड़ी चेतावनी जारी की है. ये क्षेत्र 1997 में शांति समझौते पर हस्ताक्षर होने से पहले दो दशक तक उग्रवाद प्रभावित रहा था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *