बाइक में भूलकर भी न कराएं ये मॉडिफिकेशन, ट्रैफिक पुलिस देखते ही करेगी सीज

स्पोर्ट्स बाइक के बाद अब रेट्रो बाइक्स का क्रेज तेजी से यूथ में बढ़ रहा है. रेट्रो बाइक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इसमें मॉडिफिकेशन के कई ऑप्शन होते हैं. अगर आप भी रेट्रो बाइक खरीद रहे हैं या फिर आपके पास ये पहले से मौजूद है और आप इसमें मॉडिफिकेशन की सोच रहे हैं तो भूलकर भी यहां बताई गई गलती को न करें.
अगर आपने यहां बताई गई गलती को नजरअंदाज करके आपनी रेट्रो बाइक में मॉडिफिकेशन कराया तो आप निश्चित मान कर चलिए की आपका चालान तो कटेगा ही साथ में आपकी बाइक भी सीज हो जाएगी और फिर इसे छुटाने के लिए आपको कोर्ट के चक्कर लगाने होंगे.
साइलेंसर बदलना या हटाना
बाइक के साइलेंसर को बदलना या हटाना गैरकानूनी है. तेज आवाज वाले साइलेंसर का उपयोग करने पर जुर्माना हो सकता है. आजकल के बच्चे नई बाइक में गोली की तरह आवाज निकालने वाले साइलेंसर लगवा लेते हैं, जिनको लगवाने पर चालान तो कटता ही साथ में बाइक सीज भी हो सकती है. इसके अलावा बाइक की हेडलाइट और टेललाइट के रंग को बदलना, विशेष रूप से नीली या लाल रोशनी का उपयोग करना, गैरकानूनी है.
हॉर्न और सायरन
तेज आवाज वाले हॉर्न या सायरन का उपयोग करना गैरकानूनी है, खासकर जब ये एम्बुलेंस या पुलिस वाहनों के समान हों. अचानक तेज हॉर्न बजने से हार्ट के पेशेंट को जान का खतरा होता है. इसलिए पुलिस और यातायात के नियम तेज आवाज वाले हॉर्न की अनुमति नहीं देते हैं.
फैंसी नंबर प्लेट्स
फैंसी या गैर-मानक नंबर प्लेट्स का उपयोग करना गैरकानूनी है. नंबर प्लेट्स का साइज और फॉन्ट मानक नियमों के अनुसार होना चाहिए. केंद्र सरकार ने इसी के लिए देशभर में HSRP नंबर प्लेट लगावाना अनिवार्य किया है. अगर आप HSRP नंबर प्लेट की जगह फैंसी नंबर प्लेट यूज कर रहे हैं तो आपका चालान कट सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *