बाजार को हुआ क्या है, पहले कराई 26 लाख करोड़ की कमाई, अब 4 दिन में डूबे 5 लाख करोड़
बुधवार को लगातार चौथे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. अगर बात सिर्फ बुधवार की ही करें तो सेंसेक्स में 650 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखी गई है. जबकि निफ्टी में 180 अंकों की गिरावट आई है. खास बात तो ये है कि दो दिन पहले सेंसेक्स ने लाइफ टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया था और पहली बार 76 हजार अंकों के पार चला गया था. तब से सेंसेक्स में 1500 से ज्यादा अंकों की गिरावट आ चुकी है. वहीं दूसरी ओर 19 अप्रैल से मतदान शुरू हुआ है तब से 27 मई तक शेयर बाजार निवेशकों को 26 लाख करोड़ रुपए का फायदा हो चुका था.
अगर बीते चार कारोबारी दिनों की बात करें तो निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डूब चुके हैं. जानकारों की मानें तो विदेशी बाजारों में गिरावट, जियो पॉलिटिकल टेंशन और चुनाव के नतीजों को लेकर अनिश्चितता पैदा होने की वजह से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. आइए आपको भी बाजार के आंकड़ों की भाषा में समझाने की कोशिश करते हैं कि आखिर निवेशकों को किस तरह से नुकसान हुआ है?
सेंसेक्स में बड़ी गिरावट
बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार सेंसेक्स में बुधवार को 667.55 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और 74,502.90 अंकों पर बंद हुआ है. जबकि आज सेंसेक 74,826.94 अंकों पर ओपन हुआ था. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स में 74,454.55 अंकों तक पहुंच गया था. वैसे लगातार 4 दिनों से बाजार के गिरने से सेंसेक्स में 915.14 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है. 23 मई को सेंसेक्स 75,418.04 अंकों पर बंद हुआ था. तब से अब तक सेंसेक्स में 1.21 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
निफ्टी भी हुआ धराशाई
बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी धराशाई होता हुआ दिखाई दिया. निफ्टी बुधवार को 183.45 अंक टूटकर 22,704.70 अंकों पर बंद हुआ. वैसे सुबह निफ्टी 22,762.75 अंकों पर ओपन हुआ था और कारोबारी सत्र के दौरान 22,685.45 अंकों के साथ निचले स्तर पर पहुंच गया. वैसे 27 मई को निफ्टी 23,110.80 अंकों के साथ रिकॉर्ड हाई पर गया था. तब से इसमें 406.1 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है. अगर बात चार कारोबारी सत्रों की करें तो निफ्टी में 262.95 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है. 23 मई को निफ्टी 22,967.65 अंकों पर बंद हुआ था. उसके बाद से निफ्टी 1.14 फीसदी तक टूट चुका है.
निवेशकों को मोटा नुकसान
अगर बात बुधवार की ही करें तो शेयर बाजार निवेशकों को कम नुकसान नहीं हुआ है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार बीएसई का मार्केट कैप मंगलवार के मुकाबले 1,83,373.84 करोड़ रुपए कम होकर 4,15,08,875.85 करोड़ रुपए पर आ गया है. मंगलवार को बीएसई का मार्केट कैप 4,16,92,249.69 करोड़ रुपए था. वहीं चार दिनों में बीएसई के मार्केट कैप 5,13,760.05 करोड़ रुपए की गिरावट आ चुकी है. जबकि 23 मई को बीएसई का मार्केट कैप 4,20,22,635.90 करोड़ रुपए पर देखने को मिला था. खास बात तो ये है कि 19 अप्रैल को फर्स्ट फेज के मतदान से से 27 मई 2024 तक निवेशकों को 26 लाख करोड़ रुपए का फायदा हो चुका था.
किन शेयरों में आई गिरावट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बुधवार को टॉप लूजर के तौर पर एचडीएफसी लाइफ का शेयर देखने को मिला. जिसमें 2.90 फीसदी की गिरावट देखने को मिला. एसबीआई लाइफ के शेयर में 2.53 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. टेक महिंद्रा, टाटा कंज्यूमर और बजाज फिनसर्व के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर फायदे वाले शेयरों की बात करें तो हिंडालको का शेयर 3.52 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. डिविस लैब में 1.72 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. पॉवर ग्रिड का शेयर 1.29 फीसदी के इजाफे के साथ बंद हुआ. वहीं बजाज बजाज ऑटो और सिपला के शेयर में करीब एक फीसदी का इजाफा देखने को मिला.