बाजार खुलते ही औंधे मुंह गिरा गोल्ड, क्या अब भी सोना बनाएगा रिकॉर्ड?
मंगलवार यानी 27 अगस्त 2024 को गोल्ड और सिल्वर के दाम औंधे मुंह गिरते हुए दिखाई दिए. बाजार खुलते ही दोनों कीमती धातुओं में 200 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि एक दिन पहले गोल्ड के दाम 72 हजार रुपए के पार चले गए थे. दूसरी ओर चांदी की कीमत 85 हजार रुपए के पार अभी कारोबार कर रही है. जानकारों की मानें तो फेड और मिडिल ईस्ट की टेंशन दोनों का असर अभी भी कायम है. कुछ दिन दोनों ही कीमती धातुओं में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
डॉलर इंडेक्स एक साल के लोअर लेवल पर है. वहीं बीते दो महीने में करीब 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो गोल्ड ने 6 अगस्त के बाद से करीब 5 की तेजी देखने को मिल चुकी है. जानकारों की मानें तो सितंबर के महीने में फेड की ओर से जब ब्याज दरों में कटौती होगी तो गोल्ड की कीमत 75 हजार रुपए के लेवल की ओर दौड़ते हुए दिखाई देंगे. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में गोल्ड और सिल्वर को लेकर किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं.
गोल्ड की कीमत में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार गोल्ड के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर गोल्ड की कीमत में 242 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट देखी जा रही है. जबकि दाम 71,797 रुपए हो गए हैं. वैसे गोल्ड सुबह 9 बजे गिरावट के साथ 71,898 रुपए पर ओपन हुए थे. 10 मिनट के कारोबारी सत्र के दौरान कीमतें 71,770 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी पहुंच गए. वैसे एक दिन पहले 72,039 रुपए पर बंद हुए थे. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है.
चांदी भी हुई सस्ती
लगातार दूसरे दिन चांदी के दाम में गिरावट देखी जा रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी के दाम सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर 257 रुपए की गिरावट के साथ 85,411 रुपए पर कारोबार कर रही है. वैसे सुबह 9 बजे चांदी गिरावट के साथ 85,350 रुपए के साथ ओपन हुई थी. एक दिन पहले चांदी के दाम 85,668 रुपए पर बंद हुए थे. एक दिन पहले भी चांदी के दाम में पूरे दिन बिकवाली का माहौल देखने को मिला था. जानकारों की मानें तो चांदी की डिमांड सुस्त रहने के कारण कीमतों में गिरावट देखी जा रही है.
क्या 75 हजार रुपए जाएगा गोल्ड?
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या गोल्ड 75 हजार रुपए के पार जाएगा? इस बारे में एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी करेंसी हेड अनुज गुप्ता ने कहा कि सितंबर में फेड की मीटिंग होने जा रही है. जिसमें उम्मीद की जा रही है कि ब्याज दरों में 0.25 से 0.5 के बीच कटौती देखने को मिल सकती है. अगर 0.25 फीसदी से ज्यादा की कटौती देखने को मिलती है, डॉलर इंडेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. जिसका असर गोल्ड की कीमतों में सपोर्ट में देखने को मिलेगा. वहीं दूसरी ओर मिडिल ईस्ट की टेंशन अभी खत्म नहीं हुई है. जिसकी वजह से निवेशक सेफ हैवन के तौर पर गोल्ड की लगातार खरीदारी कर रहे हैं.