बाढ़ में फंसी जान, भारतीय क्रिकेटर को NDRF ने बचाया, वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा
भारी बारिश के कारण गुजरात के कई इलाकों में बाढ़ आ गया है. इससे लोग अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं. वडोदरा शहर के नीचले इलाकों में भी नदी का पानी घुस जाने के कारण कई लोगों की जान खतरे में आ गई है. इसी बाढ़ के बीच भारतीय महिला क्रिकेटर राधा यादव भी फंस गई थीं. हालांकि, NDRF की टीम ने उन्हें अब इस परेशानी से निकाल लिया है. इस बात की जानकारी खुद राधा ने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने जान बचाने के लिए NDRF की टीम को भी शुक्रिया कहा.
सड़कें बनीं तालाब, गाड़ियां डूबीं
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में राधा यादव टीम इंडिया का हिस्सा हैं. उन्होंने अपने बचाव की जानाकारी देते हुए अपने इलाके का एक वीडियो भी शेयर किया. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पूरा इलाका पानी में डूबा हुआ है. सड़कें तालाब बन गई हैं. वहीं गाड़ियां पानी में डूबी हुई दिख रही थीं. इस वीडियो में कई लोग पानी में चलकर निकलने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं. तभी NDRF की टीम राधा को बचाने के लिए आती है. उन्होंने कहा है कि पूरे इलाके में स्थिति बहुत ही खराब है.