बापू के सत्य के मार्ग पर नहीं चल सकते गोडसे के विचारक- खरगे

लोकसभा चुनाव अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल 7वें चरण के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इस दौरान सभी पार्टियां एक दूसरे पर जमकर शब्दों से तीखे वार छोड़ रही हैं. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर निशाना साधा है साथ ही. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि अब झूठ झोला उठाकर जाने वाला है.
खरगे ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘जिनके वैचारिक पूर्वज नाथूराम गोडसे के साथ महात्मा गाँधी जी की हत्या में शामिल थे, वो बापू द्वारा दिए गए सत्य के मार्ग पर कभी नहीं चल सकते. इसके आगे उन्होंने लिखा कि अब झूठ झोला उठाकर जाने वाला है. अपनी पोस्ट के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी के लोगों को इशारों ही इशारों में नाथूराम गोडसे का समर्थक बताया है. वैसे ये पहला मौका नहीं है जब खरगे ने गोडसे को लेकर बीजेपी पर हमला किया है. इससे पहले भी वो कई बार बीजेपी को घेर चुके हैं.

जिनके वैचारिक पूर्वज नाथूराम गोडसे के साथ महात्मा गाँधी जी की हत्या में शामिल थे, वो बापू द्वारा दिए गए सत्य के मार्ग पर कभी नहीं चल सकते।
अब झूठ झोला उठाकर जाने वाला है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 29, 2024

गोडसे को लेकर अक्सर जुबानी जंग छिड़ी रहती है
कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर अक्सर जुबानी जंग छिड़ी रहती है. कांग्रेस अक्सर गोडसे को लेकर बीजेपी को घेरती नजर आती है. बीजेपी पर गोडसे से प्रेम का आरोप भी लगता रहता है. यहां तक कि चुनाव के दौरान भी ये मुद्दा अक्सर काफी हावी हो जाता है. पिछले विधानभा चुनावों में गांधी बनाम गोडसे काफी छाया रहा था.
गांधी बनाम गोडसे की लड़ाई
कांग्रेस के कई नेताओं का आरोप है कि बीजेपी के अंदर कई ऐसे नेता हैं जो बापू के हत्यारे गोडसे के भक्त हैं. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयानों ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी थी. एक ने गोडसे को देश का बेटा तो दूसरे ने उसे भारत रत्न देने की मांग कर दी है. वहीं कांग्रेस इसे गांधी बनाम गोडसे की लड़ाई बता रही थी.
अब एक बार फिर से लोकसभा चुनाव के दौरान खरगे ने सोशल मीडिया पर बीजेपी पर गोडसे को लेकर हमला बोला है. वहीं बुधवार 29 मई को खरगे चुनाव प्रचार के लिए ओडिशा पहुंचे. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान साफ कहा कि देश भर में इंडिया गठबंधन की हवा चल रही है. देश की जनता ने मोदी जी की दिल्ली से विदाई तय कर दी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *