बाप-दादा से मिली दौलत से अरबपति बन गए ये लोग, यहां खर्च करते हैं अपनी दौलत

फोर्ब्स ने 2024 में देश-दुनिया के सबसे युवा अरबपतियों का लिस्ट जारी किया . इस लिस्ट में दुनिया भर के 2,781 अरबपतियों को शामिल किया गया है. जिसमें पिछले साल के मुकाबले 141 अरबपति अधिक है. इसमें एलनमस्क, जेफ बेजोस, मुकेश अबांनी , गौतम अडानी जैसे लोगों का नाम हैं. इसके अलावा फोर्ब्स के इस लिस्ट में 10 अरबपति ऐसे भी है जिनकी उम्र 35 साल से भी कम है. साथ ही इस लिस्ट में दो तरह के अरबपति है. एक ऐसे जो अपने दम पर दौलत कमा कर अरबपति बने तो दूसरा वे जो अपने बाप-दादा की विरासत को संभाल कर अरबपति बने. चलिए जानते है इस लिस्ट में शामिल दुनिया के चार ऐसे युवा अरबपति जो अपने विरासत से अरबपति बने.
John Collison
फोर्ब्स के इस लिस्ट में जॉन कॉलिसन का नाम है. ये आयरलैंड से हैं. इनकी उम्र 33 साल है. जॉन अपने भाई के साथ मिलकर 2010 में Stripeनाम की कंपनी बनाई . जो कि ऑनलाइन पेमेंट से संबंधित है. इनकी संपत्ति करीब 7.4 बिलियन डॉलर के करीब है.
Mark Mateschitz
फोर्ब्स की सबसे युवा अरबपतियों की लिस्ट में पहला नाम मार्क माटेशिट्ज का है. मार्क माटेशिट्ज रेड बुल के को-फाउंडर डीट्रिच के बेटे है. साल 2022 में डीट्रिच के निधन के बाद कंपनी की 49 फीसदी हिस्सेदारी इनके बेटे के नाम हो गई. फिलहाल इनके पास करीब 39.6 बिलीयन डॉलर (3.32 लाख करोड़ रुपये) है.
फिरोज मिस्त्री और जहान मिस्त्री
फोर्ब्स के इस लिस्ट में फिरोज मिस्त्री और जहान मिस्त्री का भी नाम है. ये दोनों टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रहे साइरस मिस्त्री के बेटे है. अभी इनके पास आयरलैंड की नागरिकता है. हांलाकि ये भारत से ताल्लुक रखते है. इनका बिजनेस विदेश के अलावा इंडिया से भी जुड़ा हुआ है. दोनों के पास बराबर-बराबर करीब 5.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. यह संपत्ति उन्हें अपने पिता के निधन के बाद मिली.
यहां खर्च करते है रकम
अगर आपके मन यह सवाल उठाता है कि ये अरबपति क्या करते है इतनी सारी संपत्ती का तो बता दें कि इन्हें संपत्ति बेशक विरासत में मिली है, लेकिन ये अपनी संपत्ति का कहीं गलत जगह खर्च नहीं करते. यदि सबसे युवा अरबपति मार्क माटेशिट्ज की बात करें तो मार्क अपने बिजनेस के साथ रेसिंग कारों में शौक रखते है. वहीं दूसरे युवा अरबपति भी अपने पैसे बिजनेस में ही इन्वेस्ट करते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *