बाबर आजम का बांग्लादेश ने फिर निकाला दम, 615 दिनों बाद भी खत्म नहीं हुआ इस पल का इंतजार
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद पिछड़ने वाली पाकिस्तानी टीम के लिए दूसरे टेस्ट की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही है. एक बार फिर पाकिस्तान के बल्लेबाज बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे लेकिन सबसे ज्यादा निराश इस बार भी टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने किया है. रावलपिंडी में शनिवार 31 अगस्त से मुकाबले की शुरुआत हुई और पाकिस्तानी बल्लेबाज फिर बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे सरेंडर करते दिखे. टीम के कप्तान शान मसूद और युवा ओपनर साइम अयूब ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं लेकिन बाबर आजम एक बार फिर इस काम में नाकाम रहे. इस तरह 615 दिन से बाबर की नाकामी का सिलसिला जारी है.
रावलपिंडी में ही खेले जा रहे इस दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन तो पूरी तरह बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिसने पाकिस्तान की सीरीज में वापसी की उम्मीदों को झटका दिया था. दूसरे दिन मौसम साफ होने के बाद मुकाबला शुरू हुआ तो फिर पाकिस्तान के लिए दिन अच्छा नहीं रहा. पहले मैच में बुरी तरह फेल होने वाले टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम इस बार भी टीम की मदद करने में फेल हो गए.
फिर बड़ी पारी से चूक गए बाबर
पहले मैच में 0 और 22 रन बनाने वाले बाबर आजम ने इस बार शुरुआत तो ठीक की और काफी देर तक टिके रहे लेकिन फिर उस शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे.बाबर आजम दिन के दूसरे सेशन में बैटिंग के लिए आए थे और करीब डेढ़ घंटा उन्होंने बैटिंग भी की. इस दौरान एक बार के लिए ऐसा लगा कि वो फिर से अपने रंग में लौटने लगे हैं लेकिन फिर दिग्गज बांग्लादेशी स्पिनर शाकिब अल हसन का जादू चला और उन्होंने बाबर को LBW आउट कर पवेलियन लौटा दिया. बाबर 77 गेंदों में सिर्फ 31 रन ही बना सके. इसके साथ ही 614 दिनों से चला आ रहा खराब दौर 615वें दिन तक भी बढ़ गया. इन 615 दिनों में बाबर के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में एक भी अर्धशतक नहीं निकला है.
डेढ़ साल से नहीं बन रहे रन
स्टार पाकिस्तानी बल्लेबाज की आखिरी बड़ी पारी दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आई थी, जब उन्होंने एक शतक जमाया था. इसके बाद से ही वो 50 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके हैं. इस दौरान 15 पारियों में बाबर के स्कोर कुछ ऐसे रहे हैं- 31, 22، 0, 23, 26, 41, 1, 14, 21, 39, 24, 13، 27، 24، 14. यानी कुल मिलाकर बाबर ने इन 15 पारियों में 400 रन भी नहीं बनाए हैं, जिसके कारण पाकिस्तानी टीम को भी संघर्ष करना पड़ा है. जहां तक इस मुकाबले की बात है तो कप्तान मसूद और अयूब के बीच दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई थी, जिसने पाकिस्तान को उबारा लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे विकेट गिरते गए.