बाबर आजम की कप्तानी पर हुआ फैसला, टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद PCB ने बनाया खास प्लान
पाकिस्तान के व्हाइट बॉल टीम के कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में काफी खराब रहा है. उनकी कप्तानी में टीम को लगातार बड़े टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं. हाल ही में खबर आईं थीं कि बाबर की जग मोहम्मद रिजवान को व्हाइट बॉल टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. लेकिन अब बाबर को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
बाबर आजम की कप्तानी पर हुआ फैसला
बाबर आजम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद कप्तानी छोड़ दी थी. लेकिन 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें एक बार फिर व्हाइट बॉल टीम का कप्तान बना दिया गया था. लेकिन टीम के प्रदर्शन में कुछ भी बदलाव देखने को नहीं मिली. हालांकि अब खबर सामने आई है कि बाबर आजम व्हाइट बॉल टीम के कप्तान बने रहेंगे. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उनसे कप्तानी नहीं छीनी जाएगी.
टीम के खेल को सुधारने के लिए PCB का खास प्लान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक उच्च स्तरीय कनेक्शन कैंप का आयोजन करने का फैसला लिया है. इस कैंप का उद्देश्य पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य के लिए एक स्पष्ट और एकीकृत दृष्टिकोण स्थापित करना है. पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी दिन भर चलने वाले इस कैंप का नेतृत्व करेंगे, उनके साथ पीसीबी की नेतृत्व टीम भी होगी. वहीं, इस कैंप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई स्टार खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे.
कनेक्शन कैंप का हिस्सा बनेंगे ये खिलाड़ी
कनेक्शन कैंप में पाकिस्तान के व्हाइट-बॉल कप्तान बाबर आजम और पाकिस्तान के रेड-बॉल कप्तान शान मसूद हिस्सा लेंगे. इनके अलावा फखर जमान, मोहम्मद रिजवान, सैम अयूब, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. खिलाड़ियों के अलावा टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन, सहायक कोच अजहर महमूद और हाई परफॉरमेंस विशेषज्ञ डेविड रीड भी कैंप में शामिल होंगे.
पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एक बयान में कहा, ‘हमारा लक्ष्य प्रमुख मुद्दों की पहचान करना, खुली बातचीत को बढ़ावा देना और सामूहिक रूप से पाकिस्तान क्रिकेट को सफलतापूर्वक नया स्वरूप देने के लिए रणनीतिक मार्ग पर सहमत होना है. कनेक्शन कैंप पाकिस्तान क्रिकेट को उसके पुराने गौरव पर वापस लाने के लिए हमारे दृष्टिकोण को एकीकृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. हमारा उद्देश्य प्रमुख मुद्दों की पहचान करना, खुली बातचीत को बढ़ावा देना और आगे की रणनीतिक राह पर सामूहिक रूप से सहमत होना है.’