बाबर आजम क्या एमएस धोनी हैं…? टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी कप्तान को कोसता नजर आया ये खिलाड़ी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में उतरने के लिए तैयार है. बाबर एंड कंपनी को पहला मैच अमेरिका के खिलाफ 6 जून को खेलना है. हालांकि इस मैच से पहले कुछ ऐसा हुआ है जिसकी वजह से पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है साथ ही टीम के कप्तान बाबर आजम पर भी सवालिया निशान खड़े किए जा रहे हैं. पाकिस्तान की टीम से बाहर चल रहे अहमद शहजाद ने बाबर आजम को दोबारा कप्तान उठाने पर ही सवाल खड़े कर दिए. शहजाद ने कहा कि बाबर कोई धोनी नहीं हैं जो उन्हें दोबारा पाकिस्तानी टीम का कप्तान बना दिया गया.
शहजाद ने बाबर पर बोला हमला
अहमद शहजाद ने पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड पर हमला बोलते हुए कहा कि आखिर बाबर आजम ने ऐसा किया ही क्या है जो उन्हें दोबारा कप्तान नियुक्त कर दिया गया? बाबर ने पिछले 4-5 सालों में कौन सा टूर्नामेंट जीता है? बाबर की कप्तानी में गैंग, दोस्ती और टोलियां चल रही हैं जो पिछले 4-5 सालों से लोगों को भ्रम में डाल रही हैं. अहमद शहजाद ने कहा कि शाहीन अफरीदी के साथ तो बहुत गलत हुआ है. पीसीबी को उन्हें पूरा मौका देना चाहिए था, उन्हें सिर्फ दो मैचों के लिए कप्तान बनाया गया और फिर उन्हें हटा दिया गया. शहजाद ने आगे कहा कि ना बाबर ने कोई टूर्नामेंट जीता, ना कोई बड़ी सीरीज जीती फिर भी पीसीबी ने उन्हें ऐसे दोबारा कप्तानी दे दी जैसे वो एमएस धोनी हों.
अमेरिका से है पाकिस्तान का मुकाबला
खैर पाकिस्तान में तो बाबर आजम पर सवाल उठ रहे हैं. लेकिन फिलहाल उनका फोकस टी20 वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच पर होगा. पाकिस्तान को पहले मैच में अमेरिका से भिड़ना है. ये मैच डलास में खेला जाएगा और यहां काफी ज्यादा रन बनने की उम्मीद है. अमेरिका ने पिछले मैच में कनाडा को हराया है और यकीन मानिए ये टीम पाकिस्तान को भी चौंका सकती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *