बारिश और बिजली कड़कड़ाने पर क्या बंद कर देना चाहिए फोन?

भारत में मानसून दस्तक दे चुका है, इस बीच बिजली गिरने और इससे जुड़े हादसे सामने आ चुके हैं. एक हालिया मामले में तेज बारिश से बचने के लिए 4 लोग एक पेड़ की आड़ में छुप गए, तभी उन पर बिजली गिरी और उन्हें जान गंवानी पड़ी. एक IPS ऑफिसर ने इस घटना का वीडियो ट्वीट किया और जिम्मेदार मोबाइल फोन को ठहराया.
IPS ऑफिसर जुगल किशोर के मुताबिक इन लोगों के फोन का इंटरनेट चालू था, इसलिए ये हादसा हुआ. उन्होंने ये भी लिखा कि ऐसे मौकों पर फोन को तुरंत एरोप्लेन मोड में डाल देना चाहिए, क्योंकि आकाशीय बिजली 10 हजार वोल्ट से ज्यादा होती है, हालांकि अब ये ट्वीट डिलीट कर दिया गया है. अब बात आती है कि क्या ये बात सच है? क्या सच में फोन चलाने से बिजली गिरने का खतरा होता है? आइए जानते हैं…

लोग पेड़ के नीचे शरण लिए हुए थे उन्हे नहीं पता था कि उनकी जेब मे रखे मोबाइल फोन का इन्टरनेट चालू है, कभी भी पेड़ के नीचे शरण न ले। तुरंत मोबाइल फोन बंद कर दे या उसे एरोप्लेन मोड मे डाल दे-याद रखे यह बिजली 10,000 वोल्ट से भी अधिक होती है। जनहित में शेयर करें । pic.twitter.com/PtRlzmqzhh
— जुगुल किशोर बुन्देला IPS- सावधान भारत (@ipsjkishore08) June 26, 2024

IPS ऑफिसर की पोस्ट पर आए कमेंट में लोग इस जानकारी को वाट्सऐप यूनिवर्सिटी का ज्ञान बता रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा है कि IPS की तरफ से दी गई जानकारी बिलकुल भी सच नहीं है. ऐसे दावों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है, जिसमें ये कहा गया हो कि स्मार्टफोन बिजली को आकर्षित करते हैं या बिजली लगने के खतरे को बढ़ाते हैं. असल में पेड़ के नीचे छिपना ही जान जोखिम में डालने जैसा है.
क्या बारिश में फोन से बिजली का खतरा है?
फिलहाल ऐसी कोई स्टडी नहीं आई है, जिसमें साफ तौर पर ये कहा गया हो कि बारिश के वक्त फोन चलाना खतरनाक है. अब जो मोबाइल फोन आते हैं, उनमें बिजली के असर से बचाने के लिए इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंटरफेरेंस दिया जाता है. मोबाइल के कंपोनेंट बिजली अट्रैक्ट नहीं करते. फोन रेडियोवेब पर काम करते हैं.
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सेल फोन का इस्तेमाल बिजली कड़कने के दौरान किया जा सकता है. लेकिन इन्हें जमीन या चार्जर से कनेक्ट नहीं होना चाहिए.
बिजली कड़कड़ाने के दौरान क्या करना चाहिए
कुलमिलाकर अगर आप खुली जगह में घूम रहे हैं और आसपास कोई अर्थिंग ऑब्जेक्ट नहीं है तो आप पर बिजली गिरने का खतरा होगा ही. फिर चाहे आपके पास फोन हो या न हो. बारिश और बिजली वाले मौसम में फोन का इंटरनेट बंद करना जरूरी नहीं है, लेकिन कुछ सावधानियों का पालन करना जरूरी है ताकि आप सुरक्षित रहें. इसके लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं.
जब तेज बारिश या बिजली का मौसम हो, तो फोन को चार्जिंग पर न रखें. बिजली का झटका लगने का खतरा होता है, जिससे फोन और चार्जर दोनों को नुकसान पहुंच सकता है.

बारिश के दौरान फोन को सूखे स्थान पर रखें और उसे भीगने से बचाएं. पानी से फोन खराब हो सकता है.
बिजली के मौसम में फोटो या वीडियो लेने के लिए बाहर न जाएं. यह खतरनाक हो सकता है.
यदि आप बाहर हैं और मौसम अचानक खराब हो जाता है, तो किसी सुरक्षित जगह पर जाएं.
वो सभी डिवाइस जो वायर से कनेक्ट हैं, बारिश और बिजली के दौरान उनका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

बिजली कड़कने के दौरान बाहर हैं तो क्या करें?
अगर आप बाहर हैं और आसपास बिजली कड़क रही है तो सर छुपाने के लिए कोई मजबूत छत वाली जगह खोजें. अगर ऐसी जगह न मिले तो खुली जगह पर उकडू बैठ जाएं और अपने कानों पर हाथ रख लें. ध्यान रहे ऐसी स्थिति में पेड़, बिजली के टावर और खम्भों के आसपास बिलकुल नहीं रुकना चाहिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *