बारिश के मौसम में होता है इन बीमारियों का खतरा, डॉक्टर से जानें क्या हैं लक्षण और बचाव
बारिश का मौसम है और इस समय कई बीमारियों का खतरा रहता है. पानी भरने की वजह से और हवा में अधिक नमी के कारण कई तरह के बैक्टीरिया एक्टिव हो जाते हैं. ये बैक्टीरिया सांस की नली से शरीर में प्रवेश कर जाते हैं. इस मौसम में अधिकतर बीमारियां खराब खानपान और पानी के कारण होती हैं. खराब खाने और पानी से पेट की बीमारियां होती हैं और अगर इन डिजीज को समय पर काबू न करें तो यह खतरनाक बन सकती है. बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों के लक्षण कारण और बचाव के बारे में जानते हैं.
इसके बारे में हमने नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स) में मेडिसिन विभाग में एडिशनल प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल से बातचीत की है.
डॉ नीरज निश्चल बताते हैं कि बारिश के इस मौसम में डेंगू का रिस्क काफी ज्यादा होता है. डेंगू एक वायरल बीमारी है जो एडीज मच्छर के काटने से फैलती है. यह मच्छर थमे हुएपानी में पनपता है. डेंगू के लक्षणों में तेज बुखार,सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द और स्किन पर दाने निकलने की समस्या हो जाती है. अधिकतर मामलों में डेंगू कुछ दिनों में ठीक हो जाता है, लेकिन कुछ मरीजों में यह डेंगू शॉक सिंड्रोम का कारण बन सकता है. शॉक सिंड्रोम खतरनाक होता है.
चिकनगुनिया
डॉ नीरज बताते हैं कि चिकनगुनिया मच्छरों से फैलने वाली वायरल बीमारी है. इसमें भी तेज बुखार, जोड़ों का दर्द, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द और थकान होती है. जोड़ों का दर्द कई हफ्तों तक बना रह सकता है. यह एक ऐसा लक्षण है जो डेंगू से कुछ अलग होता है. चिकनगुनिया के अलावा इस मौसम में मलेरिया के केस भी आते हैं.मलेरिया परजीवी प्लाज्मोडियम के कारण होता है, जो संक्रमित एनोफिलिस मच्छर के काटने से फैलता है. इसके लक्षणों में तेज बुखार, ठंड लगना, पसीना आना, सिरदर्द, मल्टी और उल्टी की समस्या होती है.
टाइफाइड
टाइफाइड एक संक्रमण है जो दूषित भोजन और पानी से फैलता है. इसमें लंबे समय तक बुखार, कमजोरी, पेट दर्द, सिरदर्द और भूख न लगना शामिल है. इस मौसम में टाइफाइड के केस भी सामने आते हैं. यह बुखार साल्मोनेला बैक्टीरिया के कारण होती है. इस मौसम मेंवायरल बुखार के केस भी आते हैं. वायरल बुखार वायरस के कारण होने वाला संक्रमण है. इसके लक्षणों में तेज बुखार, शरीर में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, थकान की समस्या होती है.
कैसे करें बचाव
खानपान का ध्यान रखें
स्ट्रीट फूड खाने से बचें
पूरी बाजू के कपड़े पहनें
साफ पानी पीएं
किसी भी बीमारी के लक्षण दिखने पर डॉक्टर से सलाह लें