बारिश में कार में चला जाए पानी तो तुरंत करें ये काम, नहीं हो जाएगा नुकसान

बारिश में कार में पानी जाने का डर रहता है? इन टिप्स के बाद आपकी पूरी टेंशन दूर हो जाएगी. इन दिनों बारिश कभी भी होने लग जाती है और सड़कों पर पानी भी भर जाता है. ऐसे में कई बार कार में पानी भी चला जाता है. इसलिए यहां हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिनके बाद आप कार से पानी तुंरत निकाल सकेंगे. इसके लिए नीचे पढ़ें कि अगर आपकी कार में पानी चला जाता है तो आपको क्या करना चाहिए.
कोशिश करें कि भरे हुए पानी में कार न ले जाएं
नॉर्मली देखा जाता है कि थोड़ी सी बारिश होने से भई सड़कों पर पानी भर जाता है. ऐसे में कई बार लोग इतना जल्दी में होते हैं कि भरे हुए पानी में कार को लेकर घुस जाते है. वैसे तो कई एसयूवी कार के लिए कंपनिया क्लेम करती हैं कि ये गाड़ियां एक लेवल तक पानी में बिना किसी परेशानी के चल सकती हैं.
लेकिन हर कार के साथ ऐसा नहीं होता है कुछ कार पानी में जाते ही धोखा दे देती हैं. इसलिए हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि कार को पानी में लेकर ना जाएं. अगर किसी मजबूरी में पानी में चले गए हैं और कार में पानी चला गया है तो तुरंत ये काम करें.
कार को किसी सूखी जगह पर रोकें
अगर आप कार चला रहे हैं, तो जितना जल्दी हो सके किसी सूखी सुरक्षित जगह पर कार को लेकर रुकें. सड़क के किनारे, खाली जगह या किसी गैरेज में रुकना सबसे अच्छा ऑप्शन है.
अगर आप पानी में फंसे हुए हैं, तो कार का इंजन बंद कर दें और कार से बाहर निकलने का कोशिश करें. अगर पानी गहरा है तो बाहर से आस-पास कोई जानकार रहता है तो उसे मदद के लिए कॉल करें.
पानी निकालें
आप कार के चारों दरावजे खोलकर कार को थोड़ी देर के लिए छोड़ सकते हैं. अगर पानी केवल कार के फर्श पर है, तो आप कार के दरवाजे खोलकर पानी निकाल सकते हैं. आप तौलिया या कपड़े की मदद से कार को पोंछ सकते हैं.
लेकिन पानी सीटों तक पहुंच गया है, तो कार की सीटों को हटाना होगा और उन्हें सूखने के लिए लटका दें.
बिजली से चलने वाले सभी पार्ट्स चेक करें और कुछ गीला है, तो उसे अनप्लग करें और उसे सूखने दें. कार स्टार्ट करने से पहले, ये सुनिश्चित करने के लिए कि कोई शॉर्ट सर्किट नहीं है, बैटरी को डिस्कनेक्ट करना भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.
मैकेनिक के पास कार?
इसके बाद अपनी कार को जितना जल्दी हो सके मैकेनिक को चेक जरूर कराएं. इससे फ्यूचर में आने वाली परेशानी भी ठीक हो जाएगी और मैकेनिक कार में कुछ खराब हुआ होगा तो उसे टाइम से ठीक भी कर देगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *