बाहर के खाने से बिगड़ गई है पेट की हालत, इन नेचुरल चीजों से करें रिकवर

खानपान अच्छा हो तो हेल्थ खुद व खुद अच्छी बनी रहती है, लेकिन मॉर्डन लाइफस्टाइल में न सिर्फ लोगों का रूटीन बिगड़ गया है, बल्कि अब लोग खानपान को लेकर भी काफी लापरवाह हो गए हैं. दरअसल मार्केट में फ्रोजन पैक्ड फूड्स से लेकर जंक फूड तक की भरमार है और बिजी शेड्यूल में लोगों को ये फूड्स आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. यही वजह है कि बाहर के खाने का चलन काफी बढ़ गया है. हालांकि घर की बजाय बाहर का खाना न सिर्फ आपके पाचन बल्कि पूरी सेहत के लिए नुकसानदायक होता है.
बाहर के खाने में हाइजीन को लेकर भरोसा नहीं किया जा सकता, वहीं तेज मसाले और ज्यादा रिफाइंड ऑयल का यूज करने की वजह से ये खाना पचाने में काफी मुश्किल होता है. फिलहाल अगर बाहर का खाने की वजह से आपको अपच, एसिडिटी जैसी समस्याएं हो गई हैं तो कुछ घरेलू चीजें आपके काम आ सकती हैं.
अजवाइन दिलाएगी राहत
बाहर का खाना खाने की वजह से अगर एसिडिटी हो रही है तो अजवाइन इसमें फायदा करती है. अवायन को पानी में उबाल लें और फिर इस पानी को ठंडा होने के बाद छानकर पी लें. इसके अलावा अजवाइन और काला नमक मिलाकर पीस लें और इसे गुनगुने पानी से लें.
केला से मिलता है फायदा
अनहेल्दी खाने की वजह से अगर दस्त के शुरुआती लक्षण दिखाई दे रहे हो तो हो तो पके हुए केला का सेवन करना काफी फायदेमंद रहता है. केला आपके पाचन में सुधार करता है और दस्त को कम करने में मदद करता है, हालांकि कोताही न बरतें.
सौंफ का पिएं पानी
खाना खाने के बाद पेट में भारीपन महसूस हो रहा हो तो इससे राहत पाने के लिए सौंफ को चबाकर खाना चाहिए. वहीं सौंफ की चाय पीने से भी राहत मिलती है.
गैस की समस्या से कैसे मिलेगी राहत
अगर आपने ऐसा कुछ खा लिया है, जिसकी वजह से पेट में गैस बन रही है तो चुटकी भर हींग को गुनगुने पानी के साथ ले सकते हैं. इसके अलावा अदरक और पुदीना की चाय बनाकर पीने से आराम मिलता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *