बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल की जीत से नाखुश हैं अरमान मलिक, कहा – दो महीने पहले ही…

बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल की जीत से कई कंटेस्टेंट्स अभी भी नाखुश नजर आ रहे हैं. शो खत्म हो चुका है, सना ट्रॉफी जीतकर अपने घर भी जा चुकी हैं, लेकिन कई कंटेस्टेंट्स अभी तक इस बात को हजम नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर वो कैसे जीत गईं. खासतौर पर अरमान मलिक और पायल मलिक लगातार अपने वीडियो में उनपर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि सना शो में आने से पहले अपनी पूरी प्लानिंग करके आई थीं.
सना मकबूल की जीत पर अरमान ने उठाए सवाल
विनर सना मकबूल ने ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख भी जीते. शो के बाद से ही उनके चर्चे लगातार जारी हैं. एक्ट्रेस की निजी जिंदगी में भी लोग काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. खुद सना भी अपनी शादी की बात कर चुकी हैं. लेकिन इन सबके बीच अरमान मलिक का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में अरमान और पायल कहते हैं कि, ”सना ने जो घर में ड्रेस पहनी थीं, उनका वो ऑलरेडी शूट करके आ चुकी है. यानी उसने जितने भी कपड़े पहने हैं उसका वो पहले ही अपने इंस्टा पर शूट करके आ चुकी है. यानी उसको पहले ही पता था कि वो इतने टाइम तक शो में रुकेगी और ये-ये ड्रेस मुझे पहननी है.”
यूजर्स ने लगाई अरमान मलिक को फटकार
पायल के बाद अरमान कहते हैं कि, सना जो ड्रेस पहन रही थी बिग बॉस में वो मुझे दो दिन पहले ही पता था कि क्या पहनना है और उसे दो महीने पहले पता था. वो सारे कपड़ों का शूट करके आई थी बाकायदा. जहां से उनकी ड्रेस आती है उसने पहले ही बना रखी थी. इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स लगातार अरमान और पायल को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि इनके पास कोई और काम नहीं है क्या.

View this post on Instagram

A post shared by Payal Malik FanPage (@payalmallik12)

वहीं यूजर्स उन्हें ये भी याद दिलाते हुए नजर आ रहे हैं कि सना से पहले भी कई स्टार्स ऐसा कर चुके हैं. स्टार्स शो में आने से पहले ही अपने कपड़ों के साथ फोटोशूट करवाकर आते हैं. अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 की शुरुआत से ही यूजर्स के निशाने पर नजर आ रहे हैं. शो में वो अपनी दोनों पत्नियों के साथ पहुंचे थे. जो दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया था. अपने इस फैसले के लिए अरमान पर पूरे शो के दौरान सवाल उठते रहे. वहीं अरमान, पायल और कृतिका की निजी जिंदगी भी चर्चा का हिस्सा बनी रही.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *