बिना आवाज दुश्मन के घर में घुसकर बम बरसाएगा… अमेरिका ने पेश किया सबसे खतरनाक बमवर्षक, क्या चीन-रूस के पास ऐसा बॉम्बर?
अंकल सैम यानी अमेरिका ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली है, जिससे रूस और चीन जैसे उसके पारंपरिक दुश्मन देश भी अब पानी मांगने लगेंगे. संयुक्त राज्य अमेरिकी की वायु सेना के पास जल्द ही बी-21 रेडर स्टील्थ बॉम्बर होगा, जिसकी फ्लाइट टेस्टिंग शुरू हो गई है. इसकी पहली उड़ान के साथ ही पहली तस्वीर दुनिया के सामने आई है, जिसने चीन और रूस जैसे देशों के होश उड़ गए हैं, क्योंकि अमेरिका के स्टील्थ बॉम्बर बनाने की खबर आने के साथ ही इन दोनों देशों ने भी ऐसे बमवर्षक विमान बनाने की शुरुआत कर दी थी पर अब तक आधिकारिक तौर पर इसमें सफलता मिलने की दोनों देशों ने पुष्टि नहीं की है.
ऐसे में अमेरिका की यह बड़ी उपलब्धि है, जिसके सामने कोई भी देश नहीं टिकता है. आइए जान लेते हैं इस बॉम्बर की खूबियां और चीन-रूस के मुकाबले इसकी शक्तियां.
परमाणु बम और पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम
बी-21 रेडर स्टील्थ बॉम्बर (B-21 Raider Stealth Bomber) दुनिया का सबसे आधुनिक बमवर्षक है. यह जितना खतरनाक है, उतने ही गुपचुप तरीके से अपने मिशन को अंजाम तक पहुंचाता है. इसने बुधवार को उड़ान भरी तो अमेरिकी वायु सेना ने पहली बार इसकी उड़ान भरने वाली तस्वीरें अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कर दीं. बी-21 रेडर स्टील्थ बॉम्बर परमाणु बम के साथ ही पारंपरिक हथियार ले जाने में भी सक्षम है. इसे पायलट के बिना भी उड़ाया जा सकता है.
30 सालों में पहली बार स्टील्थ बॉम्बर बनाया
एक खास बात और है कि पिछले 30 सालों में संयुक्त राज्य अमेरिका ने पहली बार कोई स्टील्थ बॉम्बर बनाया है, जिसकी उड़ान का परीक्षण कैलिफोर्निया में स्थित एडवर्ड्स एयरफोर्स बेस पर शुरू हुआ है. इसकी तस्वीरें जारी करने के साथ ही संयुक्त राज्य वायुसेना ने बयान दिया है कि अमेरिकी वायुसेना के बमवर्षक बेड़े की रीढ़ बनने की ओर विकास जारी है. यह भी उल्लेखनीय है कि नया बमवर्षक विमान बी-1 और बी-2 बमवर्षक विमानों के स्थान पर अमेरिकी वायुसेना में शामिल किया जाएगा. तस्वीरों में यह विमान बादलों के ऊपर उड़ते दिख रहा है.
इस बॉम्बर को नाम देने की भी अपनी ही कहानी है. दरअसल, दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अप्रैल 1942 में अमेरिका ने जापान पर भीषण रेड की थी. इस रेड की अगुवाई लेफ्टिनेंट कर्नल जेम्स जिमी डूलिटिल ने की थी. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका के लिए यह दिन काफी महत्वपूर्ण था. इसीलिए रेड के नाम पर इस बॉ़म्बर का नाम रेडर रख दिया गया जो अमेरिकी वायु सेना में 2026-2027 में शामिल हो सकता है.
नॉर्थरोप ग्रुम्मन कंपनी की ओर से तैयार किया गया यह विमान पूरी तरह से डिजिटल और एक लॉन्ग रेंज स्ट्राइक बॉम्बर है.
घर में घुसकर बरसाएगा बम और कानोंकान खबर न होगी
अमेरिका के एफ-22 और एफ-35 युद्धक विमानों की तर्ज पर B-21 में भी स्टील्थ तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. यह तकनीक विमान के आकार और उसमें प्रयोग की गई सामग्री के जरिए विमान के एरिया को घटा देती है. इसके लिए इसके चारों तरफ इस तरह के पदार्थ और धातु का प्रयोग किया गया है, जो रडार की पकड़ में नहीं आता. यही इसकी सबसे बड़ी खासियत बन जाती है कि यह बमवर्षक अपने अभियान के दौरान किसी भी रडार की पकड़ में नहीं आएगा. यह दुश्मन के घर में घुस कर बम गिराकर चला आएगा और किसी को कानोंकान खबर भी नहीं होगी. इसीलिए अमेरिका की ओर से दावा किया गया है कि आज तक ऐसा बमवर्षक विमान पहले कभी नहीं बनाया गया.
दो हजार किमी प्रति घंटे से भी अधिक हो सकती स्पीड
नॉर्थरोप ग्रुम्मन कंपनी की ओर से तैयार किया गया यह विमान पूरी तरह से डिजिटल और एक लॉन्ग रेंज स्ट्राइक बॉम्बर है. इसमें प्रैट एंड व्हीटनी का एफ135-पीडब्ल्यू-100 इंजन मॉडीफाई कर लगाया गया है. इससे यह करीब दो हजार किमी प्रति घंटे की गति से उड़ान भर पाएगा, जो किसी भी बमवर्षक विमान के लिए काफी तेज स्पीड मानी जाती है. हालांकि, एक संभावना यह भी है कि इसकी स्पीड और भी तेज हो, क्योंकि कंपनी ने इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. इतना जरूर सामने आया है कि यह बॉम्बर 50 से 60 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है.
एक जगह बैठकर कंट्रोल किया जा सकता
इस बमवर्षक के साथ ही अंकल सैम नए जमाने के लंबी दूरी के फाइटर जेट्स भी बना रहे हैं. इनको पेनीट्रेटिंग काउंटर एयर नाम से नवाजा गया है. नया बॉम्बर और नए फाइटर जेट्स एकसाथ मिलकर दुनिया के किसी भी कोने में तबाही मचा डालेंगे. नए बॉम्बर को ओपन सिस्टम आर्किटेक्चर से तैयार किया गया है, जिसका मतलब है कि इसमें कभी भी किसी भी तरह का अपडेट संभव है. डिजिटल होने के नाते इसके सॉफ्टवेयर, टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग को एक जगह पर बैठकर कंट्रोल किया जा सकता है.
अमेरिकी विशेषज्ञों का मानना है कि इसकी रेंज 8500 किमी से कुछ ही ज्यादा है.
किसी भी देश के पास नहीं है ऐसा विध्वंसक विमान
अब अगर इस बॉम्बर की तुलना चीन और रूस के साथ ही दुनिया के किसी भी देश से करनी हो तो बेमानी ही होगी. असलियत तो यह है कि अब तक किसी भी देश के पास इस तरह का कोई बॉम्बर नहीं है. यह जरूर है कि अमेरिका में स्टील्थ बॉम्बर के उत्पादन की खबरें आने के बाद इसी साल अप्रैल में चीन ने भी अपने नवीनतम बमवर्षक एच-20 को तैनात करने की घोषणा कर दी थी.
अमेरिका के बी-2 बॉम्बर की तरह है चीन का एच-20
वैसे तो चीन का यह स्टील्थ बॉम्बर दो साल पहले ही दुनिया के सामने आ गया था, पर तब यह नहीं बताया गया था कि इसकी तैनाती कब की जाएगी. चीन की मीडिया में आईं रिपोर्ट्स को मानें तो एच-20 बमवर्षक अधिकतम 13 हजार किमी तक हमला कर सकता है. वैसे इसकी कॉम्बैट रेंज 5 हजार किमी है.
अमेरिकी विशेषज्ञों का मानना है कि इसकी रेंज 8500 किमी से कुछ ही ज्यादा है. एक बात यह भी कही जाती है कि एच-20 स्टेल्थ बॉम्बर अमेरिका के ही बी-2 बमवर्षक का चीनी वर्जन है. यानी अमेरिका जहां इस मामले में कई कदम आगे बढ़कर बी-2 को हटाने जा रहा है, वहीं चीन उन्हीं के जैसा विमान तैनात करने जा रहा है. वैसे यह घोषणा हकीकत में कब बदलेगी, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
प्रोटोटाइप तक ही पहुंच पाया है रूस
वहीं, अमेरिका के बी-2 विमानों का जवाब देने के लिए रूस ने भी कोशिश शुरू की थी और टुपोलेव पाक-डीए (Tupolev PAK-DA) स्टील्थ बॉम्बर बनाना शुरू किया था . बताया जाता है कि अब तक पाक-डीए का प्रोटोटाइप ही तैयार किया जा सका है, जबकि रूस ऐसे छह और बॉम्बर बनाना चाहता है. अगर रूस का पाक-डीए और चीन का एच-20 स्टील्थ बॉम्बर वास्तव में अस्तित्व में आते हैं, तो अमेरिका के बाद पूरी दुनिया में केवल यही दो ऐसे देश होंगे, जिनके पास स्टील्थ बॉम्बर्स होंगे.
यह भी पढ़ें: कलकत्ता से क्यों शुरू हुआ था पहला हिन्दी अखबार ‘उदन्त मार्तण्ड’?