बीते हफ्ते अडानी की 7 कंपनियों को मोटा नुकसान, 25 हजार करोड़ से ज्यादा डूबे

भले ही शुक्रवार को शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स 1331 अंकों का इजाफा देखने को मिला हो. अडानी ग्रुप की 10 में 9 कंपनियां अच्छी तेजी के साथ बंद हुई हों, लेकिन पिछले पूरे हफ्ते के आंकड़ों को देखें तो अडानी ग्रुप को 25 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है. ग्रुप की 10 में से 7 कंपनियां नुकसान में दिखाई दी हैं. वहीं 3 कंपनियों में 10,600 करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ है. बीते हफ्ते अडानी ग्रुप के शेयरों में कुछ ज्यादा की उतार चढ़ाव देखा गया है. वहीं दूसरी ओर हिंडनबर्ग रिसर्च की दूसरी रिपोर्ट का असर भी कंपनी के शेयरों में देखने को मिला. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में अडानी ग्रुप की किस कंपनी को फायदा हुआ है और किसे नुकसान?
अडानी ग्रुप की किस कंपनी को हुआ फायदा और किस नुकसान

अडानी इंटरप्राइजेज के मार्केट कैप को पिछले हफ्ते 8,977.5 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. जिसकी वजह से कंपनी का एमकैप 3,63,295.55 करोड़ रुपए से घटकर 3,54,318.05 करोड़ रुपए पर आ गया है.
अडानी पोर्ट एंढ एसईजेड के मार्केट कैप को पिछले हफ्ते 8,435.34 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. जिसकी वजह से कंपनी का एमकैप 3,31,214.10 करोड़ रुपए से घटकर 3,22,778.76 करोड़ रुपए पर आ गया है.
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के मार्केट कैप को पिछले हफ्ते 2,420.58 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. जिसकी वजह से कंपनी का एमकैप 1,32,633.61 करोड़ रुपए से घटकर 1,30,213.03 करोड़ रुपए पर आ गया है.
अडानी टोटल गैस के मार्केट कैप को पिछले हफ्ते 2458.07 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. जिसकी वजह से कंपनी का एमकैप 95,622.98 करोड़ रुपए से घटकर 93,164.91 करोड़ रुपए पर आ गया है.
अडानी विल्मर के मार्केट कैप को पिछले हफ्ते 2,839.79 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. जिसकी वजह से कंपनी का एमकैप 50,037.62 करोड़ रुपए से घटकर 47,197.83 करोड़ रुपए पर आ गया है.
एसीसी लिमिटेड के मार्केट कैप को पिछले हफ्ते 273.23 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. जिसकी वजह से कंपनी का एमकैप 44,145.97 करोड़ रुपए से घटकर 43,872.74 करोड़ रुपए पर आ गया है.
एनडीटीवी के मार्केट कैप को पिछले हफ्ते 44.8 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. जिसकी वजह से कंपनी का एमकैप 1,349.05 करोड़ रुपए से घटकर 1,304.25 करोड़ रुपए पर आ गया है.
अडानी पॉवर के मार्केट कैप में 848.53 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 2,68,095.82 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,68,944.35 करोड़ रुपए हो गया.
अंबूजा सीमेंट के मार्केट कैप में 1,871.98 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 1,55,730.98 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,57,602.96 करोड़ रुपए हो गया.
अडानी ग्रीन एनर्जी के मार्केट कैप में 7,951.85 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 2,81,973.61 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,89,925.46 करोड़ रुपए हो गया.
इस तरह से अडानी ग्रुप की 7 कंपनियों को 25,449.31 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. वहीं तीन कंपनियों को 10,672.36 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है.

निवेशक हुए मालामाल
वैसे शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजारों में जोरदार तेजी के बीच निवेशकों को 7.30 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ. बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1,330.96 अंक यानी 1.68 फीसदी उछलकर दो सप्ताह के उच्चस्तर 80,436.84 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने पिछले दो महीनों में किसी एक कारोबारी सत्र में सर्वाधिक बढ़त भी दर्ज की. इस तेजी का असर बीएसई में लिस्टिड कंपनियों के मार्केट कैप में भपी देखने को मिला और यह एक ही सत्र में 7,30,389.86 करोड़ रुपए बढ़ गया. इसी के साथ इन कंपनियों का सम्मिलित रूप से मार्केट कैप बढ़कर 4,51,59,833.55 करोड़ रुपये (5.38 लाख करोड़ डॉलर) हो गया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *