बेटी की किसी अन्य जगह पर हत्या का शक… कोलकाता कांड को लेकर पीड़िता के पिता का बड़ा दावा

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर बेटी से रेप और हत्या के मामले में पिता ने बड़ा दावा किया है. पीड़िता के पिता ने घटना वाली जगह को लेकर शक जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा है कि मेरी बेटी का मर्डर कहीं और पर हुआ है और फिर शव को लाकर अस्पताल के सेमिनार रूम में फेंक दिया गया.
टीवी9 से बात करते हुए हुए पीड़िता के पिता ने कई सवालों का जवाब दिया है. उनसे बज पूछा गया कि सेमिनार रूम में क्या कुछ हुआ था, क्योंकि बगल वाला डॉक्टर रूम तोड़ा गया है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा है कि वारदात को कहीं और पर अंजाम दिया गया है और फिर शव को लाकर सेमिनार रूम में फेंक दिया गया. वरना उसके बगल वाला रूम क्यों तोड़ा जाता. घटना की रात 11.45 बजे मेरी बेटी सेमिनार हॉल में थी.
पिता बोले- कोर्ट के पेपर में क्या लिखा है मैं नहीं जानता
कोर्ट की सुनवाई को लेकर किए गए सवाल के जवाब में पीड़िता के पिता ने कहा कि इससे जुड़े सवाल मत पूछिए. इंटरनल पार्ट से 150 मिलीलीटर तरल पदार्थ मिलने के सवाल पर पिता ने कहा कि कोर्ट के पेपर में क्या लिखा है मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है.
सीबीआई निकाल रही कुंडली
इस तरह से पीड़िता के पिता ने अब घटना वाली जगह पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. हाई कोर्ट के आदेश के बाद घटना की जांच सीबीआई कर रही है. सीबीआई की टीम मामले में गिरफ्तार एक आरोपी से पूछताछ करने के साथ-साथ उसकी पूरी कुंडली निकाल रही है. घटना वाली रात को आरोपी कहां गया था और किससे मिला था, सीबीआई की टीम यह सब जानकारी इकट्ठा कर रही है.
सीएफएसएल की टीम भी कोलकाता पहुंची
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली से केंद्रीय फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (CFSL) की एक टीम भी कोलकाता पहुंच गई है. यह टीम आरोपी का साइकोलॉजिकल टेस्ट करेगी. सीबीआई इस टेस्ट के जरिए आरोपी के बारे में जानने की कोशिश करेगी और उसकी मनोदशा समझने की भी कोशिश करेगी.
घटना के बाद से देशभर के डॉक्टर हड़ताल और मार्च निकालकर खुद की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. घटना के अगले दिन से ही आरजी कर अस्पताल के सामने बड़ी संख्या में डॉक्टर धरने पर बैठे हैं. शनिवार को पूरे देश में डॉक्टर सड़क पर उतरे. इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अस्पताल के सारे काम ठप रहे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *