बेटी के जन्म से पहले वो 3 मौके, जब-जब Deepika Padukone ने बड़े पर्दे पर निभाया मां का किरदार
बॉलीवुड के फेमस कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर गणेश चतुर्थी के अगले दिन 8 सितंबर को लक्ष्मी का आगमन हुआ. इस पल का इंतजार कपल को काफी वक्त से था. दोनों की शादी साल 2018 में हुई थी. दीपिका ने इस साल के शुरुआत में ही लोगों के साथ इस खुशखबरी को शेयर किया था. कुछ दिन पहले इस कपल को सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करते कैप्चर किया गया था. पेरेंट्स बनने के कुछ वक्त बाद दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना पहला रिएक्शन दिया. असल जिंदगी से हटकर अगर फिल्मों को बात करें तो दीपिका ने कई बार मां का रोल निभाया है.
एक्शन, रोमांस, इमोशनल और न जाने कितनी तरह के किरदारों को दीपिका ने अपनी फिल्मों में पोट्रे किया है. उन्हें बॉलीवुड की उम्दा कलाकार के तौर पर जाना जाता है. प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो दीपिका ने हमेशा ही चैलेंजिंग रोल निभाए हैं, जिसके लिए उन्हें सराहना मिली है. फिल्मी दुनिया में दीपिका कई बार मां के किरदार में नजर आईं हैं और लोगों ने उन्हें खूब पसंद भी किया है.
वो फिल्में जिसमें दीपिका ने निभाया मां का किरदार
‘जवान’
साल 2023 में शाहरुख खान की ‘जवान’ आई, जो कि एक सुपरहिट फिल्म रही. इस फिल्म में दीपिका ने कैमियो किया, हालांकि उनका स्क्रीन टाइम कम था लेकिन उनके दमदार परफॉर्मेंस ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली. फिल्म में दीपिका ने ऐश्वर्या राठौर का रोल निभाया है, जो कि शाहरुख खान की मां का किरदार है. फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आए थे.
‘कल्कि 2898 एडी’
इस साल रिलीज हुई दीपिका, प्रभास, अमिताभ बच्चन की स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ ने काफी तारीफें बटोरी हैं. नाग अश्विन की डायरेक्ट की हुई एक्शन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. फिल्म में दीपिका को बेबी बंप के साथ देखा गया. कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी दीपिका के इस अजन्मे बच्चे के साथ आगे बढ़ेगी. फिल्म में दिशा पाटनी और कमल हसन ने भी मुख्य भूमिका निभाई है.
‘बाजीराव मस्तानी’
साल 2015 में आई ‘बाजीराव मस्तानी’ में भी दीपिका ने 6 साल के बच्चे की मां का रोल निभाया है. फिल्म में दीपिका मस्तानी बाई और रणवीर सिंह पेशवा बाजीराव के किरदार में थे. इसे संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था. बाजीराव मस्तानी में दीपिका ने स्ट्रॉन्ग मदरहुड दिखाया है, उन्होंने बच्चे को गोद में लेकर तलवारबाजी भी की है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा बाजीराव की पहली पत्नी काशीबाई के किरदार में दिखी.
रणवीर-दीपिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
फिलहाल दीपिका और रणवीर सिंह कुछ वक्त तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने वाले हैं, लेकिन दोनों के कुछ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं जिसको लेकर लोगों को इंतजार रहेगा. आने वाले समय में दीपिका ‘सिंघम अगेन’ और ‘पठान 2’ में नजर आएंगी, जिसमें से ‘सिंघम अगेन’ इसी साल दिवाली तक आ सकती है, तो वहीं ‘पठान 2’ की शूटिंग अभी शुरू नहीं की गई है. ‘सिंघम अगेन’ में दीपिका के साथ रणवीर सिंह भी होंगे, दोनों फिल्म में पुलिसवाले की भूमिका में होंगे. वहीं रणवीर सिंह के बाकी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह ‘शक्तिमान’ और ‘डॉन 3’ में भी नजर आने वाले हैं. कहा जा रहा है कि दीपिका ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में कैमियो करेंगी, जिसमें वो रणबीर की मां के रोल में दिखेंगी, लेकिन अभी तक इस बात पर किसी भी तरह की कंफर्मेशन नहीं मिली है.