बेटे को पेड़ के नीचे सुलाया, फिर भीख मांगने गई मां… 10 महीने के बच्चे को कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मार डाला

तेलंगाना के निजामाबाद जिले से कुत्तों के आतंक की एक नई घटना सामने आई. यहां के बोदान इलाके में पेड़ के नीचे सो रहे एक 10 महीने के बच्चे को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला. घटना के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इससे पहले भी इस इलाके में कुत्तों के आतंक की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
बोदान इलाके में कुत्तों के एक झुंड ने एक 10 महीने के बच्चे को बेरहमी से मार डाला. बच्चा पेड़ के नीचे सो रहा था. उसी दौरान कुत्ते उस उठाकर ले गए. बाद में बच्चे का शव टुकड़ों में मिला. आर्थिक परेशानियों के कारण बच्चे की मां भीख मांगकर अपना गुजारा किया करती थी. उसके पास अपना घर भी नहीं था. जिस कारण से वह खुले आसमान के नीचे ही सोया करती थी.
पेड़ के नीचे से उठा ले गए कुत्ते
सोमवार को मां बच्चे को सोते हुए नए बस स्टैंड इलाके में एक पेड़ के नीचे छोड़कर भीख मांगने के चली गई थी. कुछ देर बाद जब मां दोबारा पेड़ के पास पहुंची तो उसने देखा कि पेड़ के नीचे बच्चा नहीं है, जिसके बाद मां ने आसपास बच्चे को ढूंढा, लेकिन बच्चा कहीं नहीं मिला. महिला ने बच्चे के गायब होने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी.
इलाके में फैला हुआ कुत्तों का आतंक
एक महीने पहले बोधन थट्टीकोट इलाके में कुत्तों ने एक बच्चे के मुंह पर काट लिया था, जिसके बाद से पूरे इलाके में कुत्तों के हमले से दहशत बनी हुई है. इस बात को ध्यान में रखते हुए सिटी सीआई वेंकटनारायण खुद बच्चे के गायब होने के मामले में जांच के लिए उतरे. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने बच्चे की गायब होने की जांच की तो पुलिस को एक व्यक्ति ने बताया कि मंगलवार को कुत्ते ने एक बच्चे को काटा है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी.
घटनास्थल के पास से मिले मांस के लोथड़े
पुलिस को घटनास्थल के पास ही मांस के लोथड़े नजर आए, जिनकी पहचान बाद में बच्चे के शव के टुकड़ों के रूप में हुई, जिसके बाद शव के टुकड़ों को जांच के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया. वहीं अब 10 महीने के बच्चे को नोंच-नोंच कर मार देने की घटना के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *