बेरोजगारी चल रही है – साल में 4-4 फिल्में करने वाले अक्षय कुमार ने लोगों को दिया करारा जवाब
अक्षय कुमार अपनी फिल्मों को लेकर जितना चर्चा में रहते हैं, उससे कई ज्यादा चर्चा इस बात की होती है कि क्या उनकी अगली फिल्म भी फ्लॉप होगी. पिछले कुछ सालों से अक्षय कुमार एक हिट की तलाश में जुटे हैं. हालांकि फिल्में उनकी लगातार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही हैं और काम की भी उनके पास कोई नहीं है. हाल ही में उनकी फिल्म सरफिरा रिलीज हुई थी और अफसोस उनकी ये पिक्चर भी फ्लॉप की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. कमाल की बात ये है कि सालों से बिना एक भी हिट फिल्म दिए उन्हें लगातार नए-नए प्रोजेक्ट मिलते जा रहे हैं.
अक्सर उन्हें इस बात के लिए भी ट्रोल किया जाता है कि वो साल में 4-4 फिल्में रिलीज करते हैं. इसलिए उनकी फिल्में फ्लॉप होती हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें एक फिल्म करनी चाहिए एक साल में और अच्छी कहानी उठानी चाहिए. पिछले कुछ साल से इस तरह की कई बातें अक्षय कुमार के लिए ट्रोलर्स कहते हुए नजर आ रहे हैं. अक्षय के फिल्मी करियर का हाल फिलहाल बड़ा खराब चल रहा है. उनकी एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पा रही है. हालांकि इसी बीच अक्षय कुमार ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
जिसको काम मिल रहा है, उसे तो करने दो – अक्षय कुमार
हाल ही में एक बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि, उन्हें कहा जाता है कि वो चार फिल्में क्यों करते हैं एक साल में, इन्हें तो एक ही फिल्म करनी चाहिए. एक्टर ने आगे कहा कि अगर वो एक फिल्म कर लेते हैं, लेकिन बाकि दिन क्या करेंगे. उनके घर में आएंगे. बेटा याद रखना, वो लोग लकी होते हैं, जिन्हें काम मिलता है. अक्षय ने आगे कहा कि, ”रोज कई न कोई ये बोलता है कि कितनी बेरोजगारी चल रही है. ये चल हा है, वो चल रहा है. तो जिसको काम मिल रहा है, उसे तो करने दो.”
अक्षय कुमार के पास काम नहीं है कोई कमी
एक वक्त था जब अक्षय कुमार की फिल्में उनके नाम से ही चल जाया करती थीं, लेकिन कई सालों से उन्हें अपनी फिल्मों की तरफ से निराशा ही हाथ लग रही है. इस वक्त भी उनके पास 6-7 फिल्में पाइपलाइन में मौजूद हैं. लेकिन उनकी फिल्मों का हाल देखते हुए अब ये कह पाना मुश्किल है कि वो अच्छी कमाई कर पाएंगी या नहीं. अक्षय को इस वक्त एक बड़ी हिट की सख्त जरूर है, जो उनके पटरी से उतरे करियर को वापस ट्रैक पर लेकर आ सके.
असफलता आपको सफलता की कीमत समझाती है – अक्षय कुमार
फ्लॉप फिल्मों को लेकर अक्षय ने पहले कहा था कि हर फिल्म के लिए खूब पसीना, खून और जुनून होता है. किसी फिल्म को फ्लॉप होते हुए देख दिल टूट जाता है. लेकिन आपको पॉजीटिव चीज़ों पर ध्यान देना होता है. हर असफलता आपको सफलता की कीमत समझाती है और आपकी भूख को और बढ़ाती है. अक्षय की मानें तो उन्होंने इन चीज़ों से निपटना सीख लिया है.