बेहद खास होगी भारत में बनी स्वदेशी बुलेट ट्रेन, 280 किमी प्रति घंटा होगी इसकी टॉप स्पीड

हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के बारे में आपने कई खबर पढ़ी और सुनी होगी, लेकिन आज हम आपको स्वदेशी बुलेट ट्रेन के बारे में बता रहे हैं. जो 280 किमी प्रति घंट का रफ्तार से दौड़ेगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया कि इस ट्रेन को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई और BEML (भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) के सहयोग से बनाया जाएगा.
अश्विनी वैष्णव ने अपने लिखित जवाब में बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस की सफलता है बाद सरकार 280 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली ट्रेन बनाने जा रही है. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन का डिजाइन एयरोडायनामिक होगा जो इसे तेज गति से दौड़ने में मदद करेगा.
स्वदेशी बुलेट ट्रेन के कोच की कीमत
BEML को कुछ महीने पहले स्वदेशी बुलेट ट्रेन के कोच विकसित करने के लिए 867 करोड़ रुपए जारी हुए थे, जिसमें कंपनी 8 कोचों वाले दो ट्रेन सेट बनाकर तैयार करेगी. इस हिसाब से स्वदेशी बुलेट ट्रेन के एक कोच की कीमत 27.86 करोड़ रुपए होगी.
स्वदेशी बुलेट ट्रेन के कोच में होंगे ये फीचर्स
स्वदेशी बुलेट ट्रेन के कोच के फीचर्स की बात करें तो ये शताब्दी, राजधानी और वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच से ज्यादा हाईटेक होंगे. स्वदेशी बुलेट ट्रेन के कोच में पैसेंजर को घूमने वाली चेयर, ऑनबोर्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम, सीसीटीवी, एयर कंडीशनर, मोबाइल/लैपटॉप चार्जिंग पॉइंट जैसी सुविधाएं दी जाएगी. आपको बता दें फिलहाल भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस है और इसकी टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है.
कब तक होगा स्वदेशी बुलेट ट्रेन का ट्रायल?
स्वदेशी बुलेट ट्रेन का ट्रायल मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड कॉरिडोर पर किया जा सकता है. आपको बता दें बुलेट ट्रेन का ये ट्रैक जापान की मदद से बनाया जा रहा है. वहीं 2026 के आखिर में इस ट्रैक पर स्वदेशी बुलेट ट्रेन का ट्रायल हो सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *