बैकफुट पर मौलाना तौकीर रजा, रद्द किया निकाह और धर्म परिवर्तन कार्यक्रम
हिंदू युवक-युवतियों का धर्म परिवर्तन और निकाह कराने का दावा करने वाले यूपी में बरेली के मौलाना तौकीर रजा बैकफुट पर आ गए हैं. उन्होंने 21 जुलाई को 5 हिंदू जोड़ों का निकाह और धर्म परिवर्तन कराने के लिए कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी, जो कि नहीं मिली है. इसके बाद उन्होंने निकाह करवाने का कार्यक्रम निरस्त कर दिया है.
मौलाना तौकीर रजा के दावे के बाद पुलिस ने कहा था कि बिना प्रशासन की अनुमति के अगर किसी ने कोई कार्यक्रम आयोजित किया और माहौल खराब करने की कोशिश की तो सख्त कार्रवाई होगी. मौलाना तौकीर रजा ने सोमवार को कहा था कि हिंदू से मुस्लिम बने युवक-युवतियों का निकाह कराएंगे. पहले चरण में 5 जोड़ों का निकाह होगा. इसमें युवक-युवतियां धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी करेंगे और एक-दूसरे का दामन थामेंगे.
स्कूल में समारोह के लिए मांगी थी अनुमति
इसके लिए उन्होंने खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में सामूहिक निकाह समारोह के लिए अनुमति मांगी थी. इस पर संभल के एक मुस्लिम धर्मगुरु ने आपत्ति जताई थी और इस कार्यक्रम को शरीयत के खिलाफ करार दिया था. इस मामले में बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा था कि धर्म परिवर्तन संबंधी निकाह कार्यक्रम की अनुमति के लिए नगर मजिस्ट्रेट के पास आवेदन किया गया है.
मौलाना तौकीर रजा ने किया था ये दावा
उन्होंने कहा था कि किसी को भी कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा. जिला प्रशासन की अनुमति के बिना अगर कोई कार्यक्रम आयोजित किया गया तो सख्त कार्रवाई होगी. मौलाना तौकीर ने दावा किया था कि उनके पास निकाह के लिए धर्म परिवर्तन करने वाले करीब 23 युवक-युवतियों के आवेदन आए हैं. इनमें 8 लड़के और 15 लड़कियां हैं. इनके रिश्ते पहले से तय हैं. इनका निकाह करवाया जाएगा और धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी की जानी है.
ये भी पढ़ें- मौलाना से सख्ती से निपटेंगे, धर्मांतरण पर तौकीर रजा को SSP अनुराग आर्य की चेतावनी