बॉलीवुड ने 16 साल में ऐसे तय किया 100 से 600 करोड़ तक के क्लब का सफर, श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 ने रचा इतिहास

श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज कपूर, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी की फिल्म स्त्री 2 देश की पहली फिल्म है, जो हिंदी भाषा में 600 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो रही है. इसने छठे हफ्ते के शनिवार तक 598.90 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. अब रविवार यानी आज ये फिल्म उस मुकाम को हासिल कर लेगी, जो आज तक हिंदी में रिलीज़ हुई किसी भी फिल्म ने नहीं किया है. हिंदी के बाज़ार को 100 करोड़ रुपये से 600 करोड़ रुपये तक पहुंचने में करीब 16 साल का वक्त लग गया.
आमिर खान ने 100 करोड़ रुपये के क्लब की शुरुआत की थी. बात साल 2008 की है. तब उनकी फिल्म गजनी आई थी. गजनी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. उस दौर में गजनी ने 100 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इसके बाद से फिल्मों की कामयाबी को 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने से आंका जाने लगा. अगले ही साल 2009 में आमिर खान ने अपना ही बनाया रिकॉर्ड तोड़ दिया. उनकी फिल्म 3 इडियट्स ने 200 करोड़ से ज्यादा कमाए और नए क्लब की शुरुआत हुई.
आमिर खान का था जलवा
उस दौर में आमिर खान का कैसा जलवा था इसका अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते हैं कि आमिर ने ही 300 करोड़ रुपये के क्लब की भी शुरुआत की. 2014 में आई आमिर खान की फिल्म पीके ने हिंदी में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस कर सभी को चौंका दिया था. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 340.80 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की थी. खास बात ये है कि इस फिल्म का बजट सिर्फ 85 करोड़ रुपये ही था.
बाहुबली ने छोड़ा सबको पीछे
तमाम बड़े रिकॉर्ड तब टूट गए जब साल 2017 में एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 आई. ये फिल्म तेलुगु और तमिल फिल्म शूट की गई थी. इसे हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज़ किया गया था. पर हिंदी में इसने सबसे ज्यादा कमाई की. पहले इसने 400 करोड़ रुपये के क्लब में जगह बनाई. फिर इसी फिल्म ने कुछ दिनों के बाद 500 करोड़ रुपये का क्लब भी बना दिया. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 510.99 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कमाई की और बाकी तमाम फिल्मों को धूल चटा दिया था.
किसने कब बनाया नया क्लब?

100 करोड़: गजनी (2008)
200 करोड़: 3 इडियट्स (2009)
300 करोड़: #PK (2014)
400 करोड़: बाहुबली 2 (Hindi) (2017)
500 करोड़: बाहुबली 2 (Hindi) (2017)
*600 करोड़: स्त्री 2 (2024)

2017 के बाद कई दमदार फिल्में आईं. शाहरुख खान की पठान 524.53 करोड़ तक ही पहुंच सकी. फिर सनी देओल की गदर 2 आई. लगा ये फिल्म 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बनेगी. लेकिन गदर 2 भी ये कारनामा नहीं कर पाई और 525.7 करोड़ के आंकड़े तक ही पहुंच पाई. शाहरुख की जवान ने भी दमदार बिज़नेस किया. पर इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी 582.31 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया और कुछ करोड़ से 600 करोड़ तक पहुंचने से चूक गई. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल ने बंपर कमाई की, पर ये 502.98 करोड़ से आगे नहीं बढ़ पाई.
स्त्री 2 अब पहली हिंदी फिल्म होने वाली है जो 600 करोड़ के ड्रीम क्लब में शामिल होगी. इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. ये फिल्म स्त्री का सीक्वल है. स्त्री 2018 में आई एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी, जिसे खासा पसंद किया गया था. ऐसे में जब इसका सीक्वल आया तो लोगों की भीड़ सिनेमाघरों की ओर निकल पड़ी और तमाम रिकॉर्ड धराशाई हो गए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *