बॉलीवुड में क्यों होते हैं इतने ज्यादा तलाक? मनोज बाजपेयी ने बता दिया
बॉलीवुड ग्लैमर की दुनिया है. इसका अपना आकर्षण है. लोग बॉलीवुड के बारे में बातें करते हैं. इंडस्ट्री के स्टार्स के बारे में बातें करते हैं. कोई इंडस्ट्री की तारीफ करता नजर आता है तो कुछ लोग सोशल मीडिया पर इंडस्ट्री और इसके कल्चर को ट्रोल भी करते हैं. अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में 30 साल से काम कर रहे मनोज बाजपेयी ने इंडस्ट्री के बारे में बातें की हैं. उन्होंने इस बारे में भी बात की है कि आखिर बॉलीवुड में इतनी ज्यादा शादियां क्यों टूटती हैं.
एक्टर ने हालिया इंटरव्यू में कहा- अगर आप तीस हजारी कोर्ट में जाइये और डिवोर्स रेट के बारे में पूछिए तो आपको इस बात का एहसास होगा कि हम लोग आज कहां आ गए हैं. हर दिन कोई न कोई रिश्ता टूट रहा है, शादियां टूट रही हैं. हमारे समाज ने अब न्यूक्लियर फैमिली ट्रेंड शुरू कर दिया है. इसके अपने फायदे हैं तो साथ ही नुकसान भी हैं. इसका ही परिणाम आज हमें कोर्ट में देखने को मिल रहा है. अब क्या ये इंडस्ट्री समाज का हिस्सा नहीं है?
इसी समाज से निकले लोग ही तो फिल्म इंडस्ट्री का भी हिस्सा हैं. तो जब समाज में ऐसा बदलाव हो रहा है तो जाहिर सी बात है कि ये बदलाव इंडस्ट्री में भी दिखाई दे रहा है. पहले तो इंडस्ट्री में इतने तलाक नहीं होते थे. ये इंडस्ट्री खुले दिमाग की है और खुद को किसी देश या राज्य का लेबल नहीं लगाती. ये एक अच्छी बात है. क्रिएटिव लोगों को ओपन माइंडेड होना चाहिए.
एक्टर की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म भैया जी रिलीज हुई. लेकिन ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी. फिल्म की कमाई भी अच्छी नहीं जा रही है. 8वें दिन फिल्म ने 80 लाख रुपये कमाए थे. फिल्म का 8 दिनों का कुल कलेक्शन 8.3 करोड़ का हो चुका है. ये कलेक्शन काफी कम है. फिल्म करीब 20 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है और 8 दिनों में बजट का आधा भी नहीं कमा सकी है. अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म आने वाले दिनों में कैसी कमाई करती है.